भारत ने इंग्लैंड को 4 विकटों से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार जीता अंडर 19 विश्वकप

Webdunia
रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (01:31 IST)
तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के संयमित अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत लिया।

भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया और कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच समाप्त कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट दूसरी गेंद पर ही गंवा दिया। अंगकृष रघुवंशी खाता खोले बिना आउट हो गए। हरनूर सिंह 21 रन बनाकर टीम के 49 के स्कोर पर आउट हुए। शेख रशीद 50 रन बनाकर 95 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर 97 के स्कोर पर आउट हुए।



निशांत और राज बावा ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। राज बावा 54 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के 164 के स्कोर पर आउट हुए। कौशल ताम्बे नौ गेंदों में एक रन बनाकर 176 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन निशांत सिंधु ने संयम से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
दिनेश बाना ने पांच गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर भारत को पांचवीं बार विश्व चैंपियन बना दिया। निशांत 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण हो जाता है

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम

42 साल के जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के ऐसे उड़े डंडे कि आपकी हंसी छूट जाएगी

के एल और अभिमन्यु दोनों फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन होगा ओपनर? देखें राहुल का रिकॉर्ड

अगला लेख
More