भारत की निगाहें तीसरे वनडे में अजेय बढ़त बनाने पर

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2017 (14:30 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम शुक्रवार को जब यहां 5 मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कमजोर विंडीज से भिड़ेगी तो उसका इरादा इसमें जीत दर्ज कर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करना होगा।

भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे वनडे में 105 रन से जीत दर्ज कर 1-0 से आगे हो गई, क्योंकि शुरुआती मैच में बारिश के कारण केवल 39 ओवर ही खेले जा सके थे।

दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद अपनी बेहतरीन लाइन एवं लेंथ से काफी प्रभावित किया जिससे टीम ने विंडीज में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

रहाणे ने तीसरा वनडे शतक जमाया जबकि कोहली और धवन ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया। अब तीनों इसी लय को जारी रखना चाहेंगे जबकि अनुभवी खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह भी मध्यक्रम में अच्छा करना चाहेंगे।

युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केदार जाधव की मौजूदगी से मेहमान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी और ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं।

गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव फिर से आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिसमें पंड्या भी अपनी भूमिका निभाएंगे जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अश्विन और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने दूसरे वनडे में प्रभावित किया था, उन्होंने 9 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट झटके और कप्तान कोहली की प्रशंसा के पात्र बने।

युवराज ने भी काफी समय बाद गेंदबाजी की थी और यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन रवीन्द्र जडेजा को अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में शामिल करता है या नहीं? वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अपने 5 ओवरों में महज 9 रन देकर 2 विकेट झटके।

कोहली, युवराज, धवन और पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आम अभ्यास सत्रों के अलावा मैच से पहले जिम में भी पसीना बहाया। हालांकि वे कमजोर और कम अनुभवी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए भविष्य के श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरों से पहले इस सीरीज का सकारात्मक रूप से समापन करना काफी अहम होगा।

सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही विंडीज ने 2 नए चेहरों कायले होप और सुनील एम्ब्रिस को बचे हुए 3 मैचों की वनडे टीम में शामिल किया है। इन दोनों ने 13 सदस्यीय टीम में जोनाथन कार्टर और केसिरक विलियम्स की जगह ली। घरेलू टीम उम्मीद करेगी कि इन 2 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से उन्हें सकारात्मक परिणाम मिले।

विंडीज की टीम पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी और टीम सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में विपक्षी टीम को पस्त करने के लिए बेताब होगी।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।

विंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेन्द्र बीशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, कायले होप, शाई होप, एलजारी जोसफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, कीरन पावेल, रोवमैन पावेल।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

साक्षी मलिक ने विनेश और बजरंग की खोली पोल, बबीता पर लगाया बड़ा आरोप

2 नहीं 3 साल के लिए ICC के चेयरमैन बन सकते हैं जय शाह

IND vs NZ 2nd Test : सरफराज खान या के एल राहुल? कौन होगा टीम से बाहर? जानें संभावित Playing XI

Commonwealth Games 2026 में भारत को झटका, क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन तक यह खेल हुए बाहर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बढ़ा केन का इंतजार, पुणे में नहीं होंगे न्यूजीलैंड Playing XI में

अगला लेख
More