एंटीगा। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 78) की बेहतरीन पारी और फिर स्पिनरों कुलदीप यादव तथा रविचंद्रन अश्विन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 93 रन से धोते हुए सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त कायम कर ली है। भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले चौथे मैच को भी जीतकर सीरीज कब्जाने उतरेगी।
भारत ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को 38.1 ओवर में ही 158 रन पर ढेर कर मैच आसानी से जीत लिया। धोनी अपनी कमाल की नाबाद 78 रन की पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने।
इस हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। वेस्टइंडीज को अपने आखिरी छह मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में उसकी अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। 2019 विश्व कप के लिए आईसीसी रैंकिंग में आठ शीर्ष टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड शामिल रहेगा। वेस्टइंडीज इस समय रैंकिंग में नौवें नंबर पर है।
सीधे क्वालीफाई करने के लिए वेस्टइंडीज को यह सीरीज जीतनी थी, लेकिन अब वह सिर्फ बराबरी के बारे में ही सोच सकता है। दो बार विश्व कप विजेता रह चुका वेस्टइंडीज यदि क्वालीफाई नहीं कर पाया तो उसे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा जहां से दो शीर्ष टीमें विश्व कप में पहुंचेंगी।
भारतीय टीम इस समय जैसा जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए उसे चौथा मैच जीतकर सीरीज जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अब सिर्फ यही देखना है कि चौथे मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन किया जाता है या नहीं। यदि कोई एकाध परिवर्तन होता है तो युवराज सिंह की जगह युवा ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है।
भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का हरफनमौला खेल दिखाया और पूर्व कप्तान तथा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी अपनी कमाल की नाबाद 78 रन की पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने। उन्होंने पारी में 79 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 112 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन की एक अन्य अहम अर्धशतकीय पारी खेली।
विंडीज की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज जेसन मोहम्मद ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उन्होंने 61 गेंदों में चार चौके लगाए। इसके अलावा रोवमैन पावेल ने 30 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने दहाई के आंकड़े को भी छू नहीं सके। भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने 41 रन देकर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर अश्विन ने 28 रन पर तीन विकेट निकाले।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक और हार्दिक पांड्या ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। केदार जाधव को अपने ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट मिला। उन्होंने विंडीज पारी के आखिरी बल्लेबाज केसरिक विलियम्स का विकेट निकालकर टीम की जीत की औपचारिकता को पूरा किया। (वार्ता)