Women T-20 World Cup Final : भारत को 85 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार जीता वर्ल्ड कप

Webdunia
रविवार, 8 मार्च 2020 (15:11 IST)
मेलबोर्न। पहली बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी टीम 99 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी। 
- टीम इंडिया की 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाईं।  
- भारत का दसवां विकेट पूनम यादव के रूप में गिरा। पूनम यादव ने 1 रन बनाया।
- भारत का नौवां विकेट गिरा। राधा यादव 1 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 18.1 ओवर के बाद 97/9 
-  भारत का आठवां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा। घोष ने 18 गेंदों में 18 बनाए।
 - भारत का सातवां विकेट गिरा। शिखा पांडे 1 रन बनाकर आउट। भारत को जीत के लिए 17 गेंदों में 93 रनों की जरूरत।
 

- हार के करीब टीम इंडिया, 88 रन पर गिरा छठा विकेट।
- भारत का छठा विकेट गिरा। भारत का छठा विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा। भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 88 रन।
भारत का पांचवां विकेट गिरा। वेदा कृष्णमूर्ति 19 रन बनाकर आउट।
भारत के 50 रन पूरे, दीप्ति और वेदा क्रीज पर। भारत को जीत के लिए 54 गेंदों पर 129 रनों की जरूरत।
भारत को चौथा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। 
भारत का तीसरा विकेट हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा। हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं।
भारत का दूसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में गिरा। जेमिमा शून्य पर आउट हो गईं।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ओवर में पहला झटका लगा। ओवर की तीसरी गेंद पर टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर शैफाली 2 रन बनाकर आउट हो गईं। मेगान स्कट ने शैफाली को हैली के हाथों कैच करवाया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और बड़े-बड़े शॉट लगाए। बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 78 रन बनाए। बेथ ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। हैली ने 39 गेंदों पर 75 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 19 रन बनाए। शेफाली वर्मा 2, स्मृति मंधाना 11, तानिया भाटिया 2, जेमिमा रोड्रिग्ज 0 और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 और जेस जोनासन ने 3 विकेट लिए।
 
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। भारत पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुका है। दोनों ही टीमों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। 
 
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, पूजा वर्माकर,रेड्डी, ऋचा घोष।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम : मेग लैनिंग (कैप्टन), एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एशलेग गार्डनर, राचेल हेन्स (वाइस-कैप्टन), एलिसा हैली (विकेटकीपर), एलिस पेरी, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्टन, एनाबेल सदरलैंड, टेआला व्लामिनेक, जॉर्जिया वेयरहम।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More