भारत-श्रीलंका वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 17 दिसंबर 2017 (20:30 IST)
विशाखापट्टनम। शिखर धवन के नाबाद शतक (100) के अलावा श्रेयस अय्यर के शानदार 65 रन के बूते पर भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से रौंदकर मैच के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया। श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 215 रन बनाए थे। भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना डाले। शिखर के साथ दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक 26 रन पर नाबाद रहे। मैच के हाईलाइट्‍स...


भारत-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड

* भारत 8 विकेट से विजयी
* भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 219 रन
* भारत ने 84 साल बाद तीनों फॉर्मेट में 16वीं सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया
* ‍भारत को जीत के लिए 108 गेंद में केवल 2 रन चाहिए थे
* दिनेश कार्तिक ने चौका जड़कर ड्रेसिंग रूम को जश्न मनाने का मौका दिया
* दिनेश कार्तिक 26 और 84 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले शिखर धवन नाबाद रहे
* भारत का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा 
* श्रेयस 65 रन बनाकर आउट 
* भारत का स्कोर 22.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 149 रन
 
* शिखर धवन ने भी नाबाद अर्धतक पूरा किया
* शिखर ने 46 गेंदों पर बनाए 50 रन
* शिखर और श्रेयस के बीच 101 रन 91 गेंदों में बने 
 
* श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक 
* 15.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 99 रन
* श्रेयस अय्यर 50 रन पर नाबाद, शिखर धवन 37 पर नाबाद 
 
* शिखर धवन (32) और श्रेयस अय्यर (31) क्रीज पर हैं 
* 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 75 रन
* रोहित शर्मा को अकीला धनंजय ने बोल्ड किया
* भारत का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन
* रोहित शर्मा 7 बनाकर आउट 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* भारतीय बल्लेबाजी में पहल ओवर मेडन
* शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर
* श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 216 रनों का लक्ष्य
* 44.5 ओवर में श्रीलंका ने 10 विकेट खोकर बनाए 215 रन
* श्रीलंका का दसवां विकेट गिरा 
* असिल गुणरत्ने 17 रन बनाकर आउट
* लकमल 1 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 39.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रन
* अकिला एक रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 38.4 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 208 रन
* पथिराना 7 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का छठवा विकेट गिरा 
* परेरा 6 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का स्कोर 35.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन 
* 33.5 ओवरों बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 189
 * श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा 
* एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट 
* डिकवेला 8 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा 
* श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 160 रन 
* उपुल थरंगा 95 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा 
* श्रीलंका का स्कोर 23.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन
* सदीरा 42 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
* उपुल थरंगा का अर्धशतक, श्रीलंका का स्कोर 11.1 में 73 रन। 
* श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 45 रन
* धनुष्का 13 रन बनाकर आउट, श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
* धनुष्का और उपुल थरंगा ने की श्रीलंका की पारी की शुरुआत। 
* वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर कुलदीप यादव टीम में शामिल। 
* दोनों ही टीमें एक एक मैच जीतकर श्रंखला में बराबरी पर।
* श्रीलंका 4 विकेट खोकर 168 रन

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More