Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के हाईलाइट्‍स
कानपुर , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (22:15 IST)
कानपुर। रोहित शर्मा के शतक (147) और कप्तान विराट कोहली के वनडे करियर के 32वें सैकड़े की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन ही बना सकी।

भारत ने यह लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है। रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' और विराट कोहली को 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया। तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स... 

भारत न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड

भारत ने 6 रन से मैच और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया
न्यूजीलैंड को अंतिम 6 गेंदों में 15 रन, 5 गेंद में 15 रन की जरूरत
न्यूजीलैंड को 4 गेंद में 14 और 3 गेंद में 12 रन की दरकार
बुमराह की गेंद पर सेंटनर 9 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट खोया
2 गेंद में जीत के लिए 12 और 1 गेंद में 11 रन की जरूरत
अंतिम गेंद पर चौका गया और भारत 6 रन से मैच जीतने में सफल

9 गेंद में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 16 रन की आवश्कता
10 गेंद पर न्यूजीलैंड को 17 रनों की जरूरत 
12 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत
 
न्यूजीलैंड का छठा विकेट आउट, लेथम आउट.. 
बुमराह ने लेथम को 65 रनों पर रन आउट किया
न्यूजीलैंड 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 312 रन
 
न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट खोया...हेनरी निकल्स आउट
भुवनेश्वर कुमार ने निकल्स को 37 रन पर बोल्ड कर दिया 
न्यूजीलैंड 46.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन
 
46 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 303 रन 
24 गेंदों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत
लेथम 62 और निकल्स 36 रन पर नाबाद 
कानपुर वनडे बेहदर रोमांचक स्थिति में 
 
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 66 गेंदों में 42 रनों की जरूरत
लेथम 51 और निकल्स 16 रन पर नाबाद 
ग्रीन पार्क पर भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा 
 
भारत को एक और कामयाबी...रोस टेलर आउट..
रोस टेलर 39 रन पर बुमराह के जाल में फंस गए
टेलर के शॉट को केदार जाधव ने बहुत खूबसूरती से लपका
40.1 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 247 रन
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 59 गेंदों में 91 रनों की आवश्यकता है
 
36 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 221 रन
न्यूजीलैंड को 84 गेंदों जीत के लिए 117 रनों की जरूरत है
क्रीज पर इस समय रोस टेलर (28) के साथ नाथम 30 रन पर क्रीज में है
 
भारत ने कानपुर वनडे मैच पर शिकंजा कसा
चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई
कप्तान केन वियिमसन 64 पर चहल के शिकार बने
विलियमसन ने शॉट खेला लेकिन गेंद खड़ी हो गई
एमएस धोनी ने विलयमसन का कैच लपकने में कोई चूक नहीं की
न्यूजीलैंड का स्कोर 28.4 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन 
रोस टेलर दूसरे छोर पर 9 रन पर नाबाद  
 
चहल ने दिलाई भारत को बड़ी कामयाबी.. 
75 रन बनाने वाले मुनरो को चहल ने किया बोल्ड
न्यूजीलैंड 24.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 153 रन 
कप्तान केन विलियमसन दूसरे छोर पर 58 रन पर नाबाद

 
15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 100 रन
मुनरो (51) पर कोई भी गेंदबाज अंकुश नहीं लगा पा रहा है
दूसरे छोर पर कप्तान केन विलियमसन 32 रन पर नाबाद 
 
10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 74 रन
मुनरो 39 और विलियमसन 19 रन पर नाबाद 

 
भारत को पहली कामयाबी, मार्टिन गुप्टिल आउट
बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में गुप्टिल आउट
सीमा रेखा पर गुप्टि का कैच दिनेश कार्तिक लपका 
5.1 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 44 रन 
 
5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 44 रन
मुनरो 20 और गुप्टिल 10 रन पर नाबाद 
 
न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत, पहले ही ओवर में ठोंके 19 रन
भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर काफी महंगा रहा
गुप्टिल और मुनरो ने विध्वसंसक ढंग से पारी की शुरुआत की 
बल्लेबाजी के लिए ग्रीनपार्क का विकेट स्वर्ग साबित हो रहा है
 
न्यूजीलैंड को मिला जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य
भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए
भारत के केदार जाधव मैच की अंतिम गेंद पर कैच आउट
केदार जाधव ने 18 रनों का योगदान दिया, दिनेश कार्तिक 4 रन पर नाबाद रहे
 
महेंद्र सिंह धोनी 25 रन पर कैच आउट.. 
भारत का स्कोर 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 331 रन
 
विराट कोहली आउट... भारत का चौथा विकेट आउट...
विराट कोहली 106 गेंदों पर 113 रनों पर आउट
भारत ने चौथा विकेट 46.4 ओवर में 302 रन पर गंवाया
 
* हार्दिक पांड्‍या  (8 रन) छक्का लगाने के प्रयास में आउट। 
* कोहली के करियर का 32 वां शतक।  
* कोहली की इस वर्ष की छठा और इस श्रंखला का दूसरा शतक। 
* कोहली ने 92 गेंदों पर जमाया शतक।
* भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 147 रन बनाकर आउट। 
* रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारी, दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी।
 
* रोहित शर्मा का शानदार शतक। भारत का स्कोर 32.3 ओवर में 183/2 
* रोहित शर्मा और विराट कोहली में 150 रनों की साझेदारी।  
* रोहित शर्मा शतक के करीब, कोहली का अर्धशतक। 
* रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी। भारत का स्कोर 24 ओवर में 129/1

* 17 ओवर में टीम का स्कोर 91/1
* रोहित शर्मा का अर्धशतक, कोहली के साथ पारी को संभाला 
* रोहित शर्मा और कोहली में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी। 
* 10 ओवर बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन। 
* धवन के आउट होने के बाद कप्तान कोहली मैदान में।

* सातवें ओवर में टीम साऊदी ने भारत को दिया यह झटका। इस समय भारत का स्कोर 6.1 ओवर में 29 रन 
* भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट
* पांच ओवर बाद भारत का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 22 रन। 

* न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर टीम साऊदी ने डाला। 
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए की पारी की शुरुआत।
* भारत और न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं।  
* दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर श्रंखला में बराबरी पर।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित और कोहली के शतक, भारत की रोमांचक जीत