इंग्लैंड पांच टेस्टों के लिए करेगा भारत की मेजबानी

Webdunia
मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (22:54 IST)
लंदन। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत अगले वर्ष तीन जुलाई से सितंबर तक इंग्लैंड दौरे में तीन ट्वंटी 20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2018 के घरेलू सत्र के लिए कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा की। 
 
इस कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण सीरीज़ भारत के खिलाफ रहेगी। भारत का तीन महीने का दौरा ट्वंटी 20  सीरीज़ से शुरू होगा। इसके बाद वनडे और फिर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी, जो नंबर एक टीम भारत के  लिए सबसे बड़ा इम्तिहान होगी।
       
ऐजबस्टन, लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज, एजेस बॉल और द ओवल में टेस्ट मैचों को आयोजित किया जाएगा। ट्वंटी  20 मैच ओल्ड ट्रेफर्ड, कार्डिफ तथा ब्रिस्टल में जबकि ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स तथा हेडिंग्ले में तीन वनडे मैच खेले  जाएंगे। 
       
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा 'भारत के खिलाफ हमारे अगले ग्रीष्मकालीन  अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का दिल होगी। भारत के साथ सीरीज़ हमेशा ही बहुप्रतीक्षित रहती है और पांच दिन के  मैचों के लिए दुनियाभर में बड़े पैमाने पर प्रशंसक इसे देखेंगे।'
          
कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा 'टेस्ट मैच और क्रिकेट को इंग्लैंड एंड वेल्स में काफी पसंद किया जाता है और पाकिस्तान के साथ हमारे ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है और अगले सात टेस्टों के लिए बड़े पैमाने पर प्रशंसक जुटेंगे।'
         
इंग्लैंड 2018 के सत्र में भारत, पाकिस्तान, चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। आस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान पांच वनडे और एक ट्वंटी 20 मैच खेलेगी। इंग्लैंड को इस दौरान कुल सात टेस्ट, नौ वनडे और चार ट्वंटी 20 मैच खेलने हैं। 
        
भारतीय टीम पहले तीन ट्वंटी-20 तीन, छह और आठ जुलाई को मैनचेस्टर, कार्डिफ और ब्रिस्टल में खेलेगी। उसके बाद तीन वनडे 12, 14 और 17 जुलाई को खेलेगी, जिसमें पहले दो वनडे नॉटिंघम और तीसरा वनडे लीड्स में खेला जाएगा।
        
भारतीय टीम की इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच एक अगस्त से बर्मिंघम में, दूसरा नौ अगस्त से लंदन में, तीसरा 18 अगस्त से नॉटिंघम में  और चौथा साउथेम्टन से 30 सितंबर से शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन में सात से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More