स्पिनरों, मंधाना की बदौलत भारत ने सांत्वनाभरी जीत दर्ज की

Webdunia
गुरुवार, 29 मार्च 2018 (17:19 IST)
मुंबई। भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अर्द्धशतकीय पारी से महिला टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सांत्वनाभरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को महज 107 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर 42 ओवर रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें मंधाना ने 41 गेंदों में तेजी से नाबाद 62 रनों की पारी खेली।


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मिलकर 9 विकेट अपने नाम किए। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने 3 विकेट चटकाए जबकि राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को 2-2 विकेट मिले। हालांकि इस मैच के नतीजे का टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारतीय टीम शुरुआती 3 मैच गंवाकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया से 2 और इंग्लैंड से 1 मैच में हार मिली। मंधाना ने दूसरे ओवर में कैटी जॉर्ज पर 3 बाउंड्री लगाकर तेज शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में 2 चौके और जमाए। मिताली राज (6) और जेमिमा रोड्रिगेज (7) सस्ते में पैवेलियन लौट गईं लेकिन मंधाना ने इंग्लैंड की गेंदबाजों का डटकर सामना किया, हालांकि उन्हें 13 रन पर जीवनदान भी मिला।

मंधाना का यह टूर्नामेंट में तीसरा अर्द्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 20) ने सुनिश्चित किया कि और विकेट नहीं गिरे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 60 रनों की भागीदारी निभाई। इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड की खिलाड़ियों को क्रीज पर जमने नहीं दिया। अनुजा ने 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

उन्होंने शानदार गेंदबाजी की जिसमें राधा (16 रन देकर 2), लेग स्पिनर पूनम (17 रन देकर 2) और दीप्ति (24 रन देकर 2) ने उनका अच्छा साथ निभाया। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 17 रन देकर 1 विकेट झटका। इन गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए जिसमें क्षेत्ररक्षकों ने भी बखूबी साथ निभाया और शानदार कैच लपके। सलामी बल्लेबाज डेनियली वाट ने 31 तथा एमी जोंस और नटाली स्किवर ने 15-15 रन जोड़े। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

अगला लेख
More