भारत और इंग्लैंड सीरीज पर संकट के बादल!

Webdunia
शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (20:03 IST)
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के बीच चल रही खींचतान की वजह से इंग्लैंड का भारत दौरा रद्द भी हो सकता है। खबरिया चैनल आजतक के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड टीम के मैनेजर को चिठ्‍ठी लिखी है कि वह इस दौरे के खर्चे वह खुद वहन करे। मैनेजर ने यह चिठ्‍ठी ईसीबी को फारवर्ड कर दी है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि ईसीबी इस दौरे को रद्द करने का कह सकता है। यदि वाकई यह दौरा रद्द होता है तो बीसीसीआई को 200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
मीडिया खबरों के अनुसार बीसीसीआई और लोढ़ा समिति में चल रही खींचतान का असर भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज पर पड़ सकता है। बीसीसीआई ने भारत दौर पर आई इंग्लैंड टीम के मैनेजर को पत्र लिखकर साफ कहा है कि वह अपने होटल और खाने का खर्च खुद वहन करे। इस दुविधाजनक स्थिति से इंग्लैंड के मैनेजर ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अवगत करवा दिया है। टीम अब बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है। 
 
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 9 नंवबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दौरे में इंग्लैंड टीम भारत से 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरा 1 फरवरी 2017 तक चलने वाला है। यदि इं‍ग्लैंड की यह सीरीज रद्द होती है तो इससे बीसीसीआई को सीधे-सीधे 200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, क्योंकि एक टेस्ट मैच के प्रसारण अधिकारों से ही बीसीसीआई को 40 करोड़ रुपए की आमदनी होती है।
 
यह पहला प्रसंग नहीं है जब इंग्लैंड का भारत दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऐन मौके पर दौरे को हरी झंडी दी थी। तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बागी हो गए थे और वे दक्षिण अफ्रीका में खेलने चले गए थे। इसके बाद 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इंग्लैंड को बीच में ही दौरा रद्द करना पड़ा था। 2008 में मुंबई हमले के कारण भी इंग्लैंड की टीम दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी जबकि 2001 में सचिन तेंदुलकर पर बॉल टेम्परिंग के आरोप के कारण पहला टेस्ट मैच खटाई में पड़ा था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More