पांचवां टेस्ट : दूसरे दिन के खेल की 10 प्रमुख बातें

अतुल शर्मा
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड टीम के नाम रहा। जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड की नौवें विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने पहली पारी में 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से निराश किया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में दिन के खेल के समाप्त होने तक 6 विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे। जानिए आज के दिन की 10 खास बातें...

 
1. जोस बटलर ने अपने जन्मदिन के दिन इंग्लैंड टीम को तोहफा देते हुए 89 रनों की जबर्दस्त पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। 
 
2. कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 18 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि महज 382 पारियों में हासिल की। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा (411 पारी) और सचिन तेंडुलकर (412 पारी) को पीछे छोड़ा।
 
3. अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलेस्‍टेयर कुक ने रहाणे का कैच लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया। वे भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले नंबर पर सर विव रिचर्ड्स हैं जिन्होंने भारत के 39 खिलाड़ियों के कैच लिए थे।
 
4. भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने 79 रन देकर इंग्लैंड के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जसप्रीत बुमराह को 83 रन और ईशांत शर्मा को 62 रन पर 3-3 विकेट मिले।
 
5. भारतीय टीम से दूसरे विकेट के लिए लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 64 रनों की मह‍त्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 
 
6. 11वें ओवर में गेंद बदलने के साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की किस्मत भी बदली। मोईन अली को छोड़कर सभी गेंदबाजों को सफलता हाथ लगी।
 
7. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमों के कुल 9 विकेट गिरे। 
 
8. पांचवें टेस्ट में शिखर धवन एक बार फिर नाकाम रहे। रहाणे और ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला।
 
9. इंग्लैंड टीम से जेम्स एंडरसन ने 20 रन, स्टोक्स ने 44 रन देकर 2-2 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 25 रन, सेम कुरेन ने 46 रन देकर भारत के 1-1 विकेट लिए।
 
10. इस टेस्ट से पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More