राज और रवि के कहर के कारण इंग्लैंड Under 19 फाइनल में 189 रनों पर समेटा

Webdunia
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (22:02 IST)
भारतीय गेंदबाजों ने अंडर 19 विश्वकप में एक बार फिर अपना जलवा बरकरार रखा और इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इसका फायदा नहीं उठा पायी और मामली स्कोर पर फाइनल में सिमट गई। भारतीय गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम है। दक्षिण अफ्रीका से हुए पहले  मैच से ही भारतीय गेंदबाजी ने एक इकाई के रूप में अपना काम किया और सामने वाली टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते चले गए।

यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे ही ओवर में झटका दिया जब रवि ने जैकब बेथेल (दो) को सस्ते में आउट किया । शुरूआती झटके के बावजूद जॉर्ज थॉमस ने राजवर्धन हंगरगेकर के अगले ओवर में एक छक्के और दो चौकों समेत 14 रन निकाले । रवि ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तन टॉम प्रेस्ट को पवेलियन भेजा । प्रेस्ट खाता भी नहीं खोल सके और इंग्लैड के दो विकेट चौथे ओवर में 18 रन पर निकल गए।रवि ने पहले दो ओवर में दो विकेट लिये।

दूसरे छोर पर थॉमस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए रवि को दो चौके लगाये। हंगरगेकर ने पहले स्पैल में 19 रन दिये जिसके बाद भाारतीय कप्तान धुल ने गेंदबाजी में बदलाव किया । उन्हें कामयाबी भी मिल जाती लेकिन बावा की गेंद पर स्लिप में कौशल ताम्बे ने थॉमस का कैच छोड़ा।

इंग्लैंड को इस समय पर बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन वह बन नहीं रही थी। बावा ने थॉमस को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया और गेंद कवर पर धुल के हाथों में गई।

इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 37 रन था। स्कोर 50 रन होने से पहले विलियम लक्सटन ने बावा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया। जॉर्ज बेल को बावा ने विकेट के पीछे दिनेश बाना के हाथों लपकवाया ।

इसके बाद रेहान अहमद ने बावा की गेंद पर पहली स्लिप में ताम्बे को कैच दिया। आफ स्पिनर ताम्बे ने एलेक्स हर्टोन को धुल के हाथों लपकवाया । उस समय इंग्लैंड 100 रन से सात रन पीछे थी।इंग्लैंड एक वक्त पर 91 रनों पर 7 विकेट गंवा चुका था।

हालांकि इसके बाद रियू और सेल्स के बीच में 96 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन एक बेहतरीन कैच के बाद रियू 95 रनों पर आउट हो गए। जेम्स ने 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाये। राज ने 34 रन देकर 5 तो रवि ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। 1 विकेट स्पिनर कौशल को  को मिला जिन्होंने 29 रन दिए।

इस विश्व कप में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम आलआउट हुई है।भारत को यह खिताब जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

11 रनों की रोमांचक जीत पाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

अगला लेख
More