Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS ऑलआउट होने से पहले भारत के खिलाफ 276 रन बना गई ऑस्ट्रेलिया की टीम

हमें फॉलो करें INDvsAUS ऑलआउट होने से पहले भारत के खिलाफ 276 रन बना गई ऑस्ट्रेलिया  की टीम
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (18:07 IST)
INDvsAUS मोहम्मद शमी (51 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया की पारी को 50 ओवरों में 276 रनों पर समेट दिया।आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर शमी ने नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट चटकाये जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

उन्होने अपने पहले ओवर में मिचेल मार्श (4) को आउट कर आस्ट्रलिया को पहला झटका दिया हालांकि डेविड वार्नर (52) और स्टीव स्मिथ (41) ने 94 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। वार्नर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे जिसके कुछ ही देर बाद शमी ने दूसरे छोर पर स्मिथ को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।
webdunia

लंबे समय बाद वनडे मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (39) का विकेट झटका जब उनकी ललचाती हुयी गेंद को क्रीज से बाहर आकर खेलने के प्रयास में लाबुशेन स्टंप आउट हो गये। जॉश इंग्लस (45) बुमराह का शिकार बने जबकि कैमरन ग्रीन (31) और एडम जम्पा (2) रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। मार्कस स्टॉयनिस (29),मैथ्‍यू शॉर्ट (2) और शान एबट (2) को भी शमी ने चलता किया।

आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 49वें ओवर में 256 रन पर गिर चुके थे मगर कप्तान पैट कमिंस (21 नाबाद) ने आखिरी की आठ गेंदों पर जमकर प्रहार करते हुये 20 रन जोड़ लिये। उन्होने अपनी संक्षिप्त पारी में मात्र नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम 276 का स्कोर पाने में सफल रही।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे विश्वकप की टीम घोषित करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मच गया था भूचाल, इस ऑलराउंडर ने दिया था इस्तीफा