Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अंडर-19 में भारत 2 रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के फाइनल में

हमें फॉलो करें अंडर-19 में भारत 2 रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के फाइनल में
ढाका , गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (19:06 IST)
ढाका। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज भारत के युवा खिलाड़ियों का दिन है। 18 साल के पृथ्वी शॉ के वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में ऐतिहासिक शतक के अलावा भारत की अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को मात्र दो रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।


भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 172 रन बनाए और बांग्लदेश की चुनौती को 46.2 ओवर में 170 रन पर निपटा दिया। भारत का फाइनल में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा।

अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल हर लिहाज से कांटे वाला रहा। भारतीय टीम ने कई बार लड़खड़ाने के बाद 172 रन का सम्मानजनक स्कोर बना दिया। पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल (37) और अनुज रावत (35) ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भारत ने आठ रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर 5 विकेट पर 77 रन हो गया। आयुष बदौनी (28) और समीर चौधरी (36) ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर निकाला।

जायसवाल ने 69 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के, रावत ने 61 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का, बदौनी ने 39 गेंदों पर दो छक्के तथा चौधरी ने 67 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अजय गंगापुरम ने 17 और हर्ष त्यागी ने आठ रन बनाकर भारत को 172 तक पहुंचा दिया।

बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 16 रन पर तीन विकेट, मृत्युंजय चौधरी ने 27 रन पर दो विकेट, रिषाद हुसैन ने 36 रन पर दो विकेट और तोहिद ह्दय ने चार रन पर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी खराब शुरूआत की और 65 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई ने दो दो विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।

शमीम हुसैन (59) और अकबर अली (45) ने छठे विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस समय लग रहा था कि मेजबान टीम मुकाबले को निकाल ले जाएगी। लेकिन हर्ष त्यागी ने अकबर अली को आउट कर मैच का रूख बदल दिया। बांग्लादेश ने संघर्ष जारी रखा और 43वें ओवर तक उसके सात विकेट तक 161 रन बन चुके थे और जीत ज्यादा दूर नहीं थी। लेकिन गंगापुरम ने इसी ओवर में शमीम हुसैन को और हर्ष त्यागी ने अगले ओवर में शरीफुल इस्लाम को आउट कर मेजबान टीम का स्कोर नौ विकेट पर 161 रन कर दिया।

मिनहजुर रहमान छह रन बनाने के बाद टीम के 170 के स्कोर पर रनआउट हो गए और इसी के साथ भारत ने फाइनल में जगह बना ली। जांगड़ा ने 25 रन पर तीन विकेट, देसाई ने 35 रन पर तीन विकेट, त्यागी ने 29 रन पर दो विकेट और गंगापुरम ने 26 रन पर एक विकेट लिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकोट में पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, पटना के गांव में मनी होली-दिवाली