Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंचीं, दर्शकों में उत्साह नहीं

हमें फॉलो करें टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंचीं, दर्शकों में उत्साह नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (23:15 IST)
इंदौर। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें नागपुर से सोमवार दोपहर में इंदौर पहुंचीं। 14 से 18 नवंबर तक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर इंदौरी दर्शकों में वैसा उत्साह नहीं है, जैसा कि 2016 में न्यूजीलैंड के साथ हुए टेस्ट में देखने को मिला था।
 
8 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच भले ही 4 दिन में खत्म हो गया (कप्तान विराट कोहली का दोहरा शतक) था लेकिन सभी चारों दिन 27 हजार दर्शक क्षमता वाला होलकर ठीक उसी तरह से पैक रहा, जैसे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में होता था।
 
विमानतल पर रौनक : होलकर स्टेडियम में मैच को लेकर भले ही सन्नाटा पसरा हो लेकिन जब दोनों टीमें देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर पहुंचीं तो अपने चहेते क्रिकेटरों को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी उमड़ पड़े। भारतीय टीम होटल रेडिसन के लिए रवाना हुई जबकि बांग्लादेश की टीम होटल मेरियट्‍स के लिए।
 
देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर दोपहर को दोनों ही टीमें पहुंचीं, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बस से 2 अलग-अलग होटलों के लिए रवाना किया गया। इस बीच विमानतल और होटल के बाहर जमा सैकड़ों क्रिकेटप्रेमियों में अपने-अपने चहेते क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए होड़ मची थी।
 
स्वच्छता का संदेश देने वाली बसें : सफाई के मामले में हैट्रिक जमाने वाले इंदौर ने टीमों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है जिन पर स्वच्छता का संदेश है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक इन बसों पर भारत और बांग्लादेश की टीमों के झंडे बनाए गए हैं। साथ ही साथ 'चौके' की तैयारी का स्लोगन भी लिखा है। इन बसों के जरिए इंदौर की ब्रांडिंग भी होगी।
 
12 और 13 को अभ्यास करेंगी टीमें : होलकर स्टेडियम पर बांग्लादेश की टीम 12 नवंबर को सुबह 9 से 12 तथा भारतीय टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक अभ्यास करेगी जबकि 13 नवंबर की सुबह भारतीय खिलाड़ी और दोपहर में बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगे।
 
पांचों अंपायर भी इंदौर पहुंचे : पहले टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के मरायस इरस्मस तथा वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन और ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर मैदानी अंपायर हैं, जो रविवार को इंदौर पहुंच चुके थे। भारत के अनिल चौधरी और श्रीलंका के रंजन मदुगले सोमवार को इंदौर पहुंचे।
 
10 से 12 हजार सीटें हुईं दुरुस्त : होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार है। पिछले 1 महीने से यहां पर 10 से 12 हजार सीटों को दुरुस्त किया गया। इस कार्य में जुटी टीम ने सोमवार की शाम तक अपना कार्य संपन्न किया जिसमें प्रमुख रूप से डैनी पंवार, राजेश तलरेजा, रमेश कुशवाह, सलीम खान, श्याम दुबे और अन्य लोग शामिल थे।
webdunia
पुराने पिच पर होगा मैच : बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए नई पिच नहीं बनाई है। यह मुकाबला उसी पिच पर होगा जिस पर आईपीएल के मैच खेले गए थे। सोमवार को विकेट पर मार्किंग की गई और बाद में उसे ढंक दिया गया। 
 
मैच की तैयारियां अंतिम चरणों में : सोमवार शाम को होलकर स्टेडियम में जिला प्रशासन ने बैठक ली और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मैदान पर कीड़े मारने के लिए फोग मशीन का इस्तेमाल हुआ जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग का डॉग स्क्वॉड भी मौजूद रहा। स्पेशल ट्रेनिंग वाले डॉग ने स्टेडियम के भीतर का चक्कर लगाया।
 
इंदौरी दर्शकों का रुझान नहीं : मैच को लेकर इंदौरी दर्शकों की कोई दीवानगी नजर नहीं आ रही है। मैच के आधे से भी कम टिकट ही बिके हैं। एमपीसीए ने दर्शकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन के टिकट की व्यवस्था भी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर क्रिकेट को पूर्ण समर्थन देंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली