भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज में नज़रें विराट और रोहित पर

India और Afghanistan के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा

Webdunia
बुधवार, 10 जनवरी 2024 (19:06 IST)
IND vs AFG T-20 Series Preview Head to Head Records : भारत और अफगानिस्तान टी20 में 5 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. इन 5 खेलों में से भारत ने 4 जीते हैं जबकि अफगानिस्तान 0 बार विजयी हुआ है। 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ

 भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 ओवरों की पहली सीरीज के शुरूआती टी20 मैच में गुरूवार को सभी की नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टिकी होंगी जो 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे हैं । विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन वे पहला मैच निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाएंगे।  
 
 जून में होने वाले T-20 World Cup से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये आखिरी है और इससे USA और West Indies में होने वाले विश्व कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने में मदद मिलेगी ।
 
वैसे अंतिम 15 का चयन आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है चूंकि वह विश्व कप से ठीक पहले होगा। 
 
 रोहित और कोहली की टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है और दोनों का विश्व कप खेलना तय लग रहा है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे । दोनों दर्शकों के चहेते हैं और उनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है ।
 
कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में वही आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे विश्व कप में दिखाया था । दूसरी ओर कोहली बीच के ओवरों में बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ खेलना चाहेंगे क्योंकि इस प्रारूप में पारी का सूत्रधार बनने की जरूरत नहीं है ।
 
 पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका से लौटी टीम बुधवार को श्रृंखला के पहले मैच से एक दिन पहले ही एकत्र होगी । यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में हैं लेकिन पारी की शुरूआत रोहित के साथ शुभमन गिल ही करेंगे ।
 
दक्षिण अफ्रीका में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और शीर्षक्रम के लिये तेज होती प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करना होगा । दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया और मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैर मौजूदगी में उनकी भूमिका अहम होगी ।
 
ALSO READ: INDvsAFG सीरीज से पहले अफगान के कप्तान का बयान, हम भी हैं जोश में
<>  
ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में नहीं है और विकेटकीपिंग के विकल्प जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) तथा संजू सैमसन (Sanju Samson) होंगे । पिछली दो श्रृंखलाओं में विकेटकीपिंग कर चुके जितेश को तरजीह मिलने की उम्मीद है । शिवम दुबे भी टीम में हैं और तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में खेल सकते हैं । तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगा । स्पिन का दारोमदार कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प का चयन अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से होगा ।
 
भारत में वनडे विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान टीम के हौसले बुलंद है और यह प्रारूप उन्हें रास भी आता है ।
 
नवंबर में कमर की सर्जरी कराने वाले स्टार स्पिनर राशिद खान की टभ्म में वापसी हुई है लेकिन शायद वह पहला मैच नहीं खेल सकेंगे । टीम के पास मुजीब जदरान, नवीनुल हक और फजलहक फारूकी जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More