टेस्ट मैच : धवन-विजय के शतकों ने निकाला अफगान स्पिनरों का दम

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2018 (18:41 IST)
बेंगलुरु। भारत ने अपने ओपनरों शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) के शानदार शतकों तथा उनके बीच पहले विकेट के लिए 168 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को छह विकेट पर 347 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।


शिखर ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहले दिन लंच से पहले शतक ठोकने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज़ बने। शिखर ने मात्र 96 गेंदों पर 107 रन की पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका यह सातवां टेस्ट शतक था।

मुरली विजय ने भी शिखर के साथ सही कदमताल करते हुए 153 गेंदों में 15 चाैकों और एक छक्के की मदद से 105 रन की बेहतरीन पारी खेली। विजय का यह 12वां टेस्ट शतक था और अब वह टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। विजय के अब 57 टेस्टों में 3907 रन हो चुके हैं।

दोनों भारतीय ओपनरों ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़ डाले जिनमें शिखर का अकेले योगदान 107 रन था। शिखर ने लंच से पहले अपना शतक 87 गेंदों में 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया। उन्होंने अपने 50 रन 47 गेंदों में पूरे किए।

लंच के समय भारत का स्कोर 158 रन था और शिखर 104 और विजय 41 रन पर नाबाद थे। शिखर लंच के बाद तेज़ गेंदबाज़ यामिन अहमदज़ई की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हुए। शिखर का विकेट गिरने के बाद विजय ने लोकेश राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की।

विजय ने अपने 50 रन लंच के बाद जाकर 80 गेंदों में पूरे किए और अपना शतक उन्होंने चायकाल के बाद 143 गेंदों में पूरा किया। चायकाल से पहले बारिश आने के कारण चायकाल को 15 मिनट पहले लेना पड़ा। उस समय भारत का स्कोर 45.1 ओवर में एक विकेट पर 248 रन था।

मैच फिर शुरू होने के बाद अफगानिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया और भारत के तीन विकेट चटकाए। तेज़ गेंदबाज़ वफादार ने विजय को पगबाधा आउट किया। भारत का दूसरा विकेट 280 के स्कोर पर गिरा। अहमदज़ई ने लोकेश राहुल (54) को बोल्ड कर अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई।

राहुल ने 64 गेंदों पर 54 रन की पारी में आठ चौके लगाए। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्या रहाणे मात्र 10 रन बनाकर लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर पगबाधा हो गए। चेतेश्वर पुजारा को ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पगबाधा किया।

भारत का पांचवां विकेट 328 के स्कोर पर गिरा। पुजारा ने 52 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। भारत ने चायकाल तक जहां 248 रन पर एक विकेट गंवाया था वहीं उसने बारिश के बाद खेल शुरू होने पर अपने पांच विकेट 54 रन जोड़कर गंवाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More