भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 15 दिसंबर 2019 (21:55 IST)
चेन्नई। हेटमायर के 139 और शाई होप के नाबाद 102 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हराया दिया। भारत ने टॉस हारकर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 291 रन बना डाले। पूरन 29 रन पर नाबाद रहे। सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसम्बर को विशाखापट्‍टनम में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स... 

वेस्टइंडीज की टीम ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता
वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 291 रन बनाए
भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह असफल, गेंदबाजों की जमकर धुनाई
शाई होप 102 रन और पूरन 29 रन पर नाबाद 
 
शाई होप का शतक, वेस्टइंडीज जीत की ओर
होप ने 150 गेंदों में 101 रन बनाए 
पूरन 16 रन पर नाबाद 
47 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 277/2 
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 गेंदों में 18 रन चाहिए  
 
46 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 265/2 
शाई होप 90 और पूरन 15 रन नाबाद
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 23 गेंदों में 24 रनों की दरकार
 
43 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 244/2 
शाई होप 80 और पूरन 4 रन पर नाबाद
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 42 गेंदों में 44 रनों की दरकार
 
42 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 240/2 
शाई होप 78 और पूरन 2 रन पर नाबाद 
 
40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 232/2 
शाई होप 73 और पूरन 0 पर नाबाद 
वेस्टइंडीज को 60 गेंदों में 56 रनों की जरूरत 
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, हेटमायर आउट
4 जीवनदान पाने वाले हेटमायर का शिकार शमी ने किया
शमी की गेंद पर हेटमायर को श्रेयस अय्यर ने लपका
हेटमायर ने 106 गेंद पर 139 रन बनाए, 11 चौके, 7 छक्के जड़े
हेटमायर और शाई के बीच 218 रनों की निर्णायक साझेदारी 
38.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 229/2 
वेस्टइंडीज को 68 गेंदों में 59 रनों की दरकार 

38 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 223/1 
वेस्टइंडीज को 65 गेंदों में जीत के लिए 72 रनों की जरूरत 
हेटमायर 134 और शाई होप 70 रन पर नाबाद 
हेटमायर को 4 जीवनदा मिले, जिनका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया
हेटमायर ने 36वें ओवर की पांचवीं गेंद स्टेडियम के पार पहुंचा दी, गेंदबाज थे जडेजा

वेस्टइंडीज को 84 गेंदों में जीत के लिए 84 रनों की दरकार 
36 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 204/1 
हेटमायर 95 गेंदों में 119 और शाई होप 66 रन पर नाबाद

हेटमायर का नाबाद शतकीय प्रहार
हेटमायर ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाएशाई होप 58 रनों पर नाबाद 
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 102 गेंदों पर 110 रनों की आवश्यकता
वेस्टइंडीज के अभी भी 9 विकेट आउट होना बाकी
33 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 178/1 

हेटमायर शतक से 10 रन दूर 
30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 161/1 
हेटमायर ने 70 गेदों में 90 रन बनाए 
दूसरे छोर पर शाई होप 44 रनों पर नाबाद हैं
 
20 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 93/1
हेटमायर 48 और शाई होप 31 रन पर नाबाद 
 
10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 36/1 
हेटमायर 18 और शाई होप 9 रन पर नाबाद 
 
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 21/1 
हेटमायर 10 और शाई होप 2 रन पर नाबाद 
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
सुनील एम्ब्रिस 9 रन बनाकर आउट
दीपक चाहर की गेंद पर सुनील पगबाधा आउट
4.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 11/1 
 
वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 288 रनों का लक्ष्य
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए
दीपक चाहर 7 और मोहम्मद शमी 0 पर नाबाद रहे
ऋषभ पंत ने 71, श्रेयस ने 70, केदार जाधव ने 40 और रोहित ने 36 रन बनाए
 
भारत का आठवां विकेट पैवेलियन में 
शिवम दुबे करियर के पहले वनडे में नाकाम 
कीमो पाल ने शिवम को 9 रन पर पैवेलियन भेजा
49.3 ओवर में भारत का स्कोर 282/8 
 
जडेजा के खिलाफ रन की वेस्टइंडीज ने अपील नहीं की
मैदान में जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो जडेजा आउट थे
बाद में मैदानी अंपायर से पोलार्ड ने कहा ये तो आउट है
मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया
जडेजा आखिरकार 21 रन बनाकर आउट हुए
47.4 ओवर में भारत का स्कोर 269/7 
 
भारत का छठा विकेट आउट
केदार जाधव 35 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट
47.3 ओवर में भारत का स्कोर 269/6 
 
मैच में अब केवल 3 ओवर का खेल शेष
47 ओवर में भारत का स्कोर 268/5 
केदार जाधव 33 गेंदों पर 44 रन, जडेजा 20 रन 
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 250/5 
केदार जाधव 30 और रवींद्र जडेजा 13 पर नाबाद 
 
42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 227/5 
केदार जाधव 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन पर नाबाद
इस मैदान पर पिछले 5 मैचों का औसत स्कोर 248 रन 
बीते 5 में से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
विकेट बहुत ड्राय है और यही कारण है कि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही है
 
भारत का पांचवा विकेट पैवेलियन लौटा
पोलार्ड की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच पोलार्ड ने लपका
पंत ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया
ऋषभ पंत 69 गेंदो में 71 रन पर आउट, 7 चौके, 1 छक्का
39.4 ओवर में भारत का स्कोर 210/5 
भारत का चौथा विकेट आउट
श्रेयस अय्यर 88 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट
अलजारी जोसफ की गेंद पर श्रेयस का कैच पोलार्ड ने लपका
श्रेयस और ऋषभ पंत के बीच 114 रनों की कीमती साझेदारी
36.4 ओवर में भारत का स्कोर 194/5
 
- 36 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 189 रन
- 33 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन।
 
- श्रेयर अय्‍यर और ॠषभ पंत ने बनाए अर्धशतक।
- 30 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 137 रन।
- 25 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन।
- 22 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 88 रन।
- 20 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन।

- 18.1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 80 रन।
- अलजारी की गेंद पर पोलार्ड ने लिया रोहित का कैच।
- रोहित ने 6 चौकों की सहायता से बनाए 36 रन।
- भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट।
 
- 14 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन
- रोहित शर्मा 21 और श्रेयस अय्‍यर 11 रन बनाकर मैदान में मौजूद।
- 12 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन।
 
- 10 ओवर पश्‍चात भारत का स्‍कोर 2 विकेट खोकर 33 रन। 
- 7 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन।
- भारत को लगा लगातार दूसरा बड़ा झटका, कप्‍तान विराट कोहली केवल 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। 
- 6.2 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर एक विकेट खोकर 21 रन।
- भारत को लगा पहला झटका, लोकेश राहुल 6 रन बनाकर आउट।
- रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने की भारतीय पारी की शुरुआत। 
 
- वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता, भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
- भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और मनीष पांडे को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More