महेंद्र सिंह धोनी भारत को तीसरी बार दिलवा सकते हैं ICC World Cup

Webdunia
मंगलवार, 21 मई 2019 (18:51 IST)
मुंबई। भारतीय कोच रवि शास्त्री का ऐसा मानना है कि 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत को तीसरी बार विश्व कप दिलवा सकते हैं। भारत ने पहली बार 1983 में विश्व कप जीता था। उन्होंने कहा कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्वकप में बेहद अहम और बड़ी भूमिका होगी। 
 
शास्त्री ने भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, धोनी के टीम में होने से न सिर्फ गेंदबाजों और अन्य खिलाड़ियों को मदद मिलती है, बल्कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ योजनाएं बनाने में भी वह बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। तेज तर्रार स्टंपिंग और फिनिशर पारी के लिए मशहूर धोनी विश्वकप 2019 में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होंगे।
 
कोच ने कहा कि धोनी और विराट के बीच शानदार तालमेल हैं। उन्होंने कहा, धोनी का टीम में बेहद बड़ा किरदार है। विराट और उनका तालमेल लाजवाब हैं। विकेटकीपर के तौर पर किसी भी टीम में उनसे बेहतर विकेटकीपर कोई नहीं हैं। 
धोनी का यह चौथा और आखिरी विश्व कप होगा। दिग्गज खिलाड़ी धोनी टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे, जिन्होंने 300 से अधिक मैच खेले हैं। धोनी अब तक भारत की ओर से 338 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 50 के औसत से 10,500 रन बनाए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह अपनी इस शानदार फॉर्म को विश्व कप में भी दोहराएंगे। 
 
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। शास्त्री के अलावा क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने धोनी की विश्व कप में भूमिका को बेहद अहम बताया हैं। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होगा। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

अगला लेख
More