ICC World Twenty20 : मिताली राज के अर्द्धशतक से भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2018 (00:05 IST)
गयाना। पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (56) के शानदार अर्द्धशतक से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को 7 विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 7 विकेट पर 133 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली राज को उनके नियमित स्थान ओपनिंग में नहीं उतरा गया था, लेकिन यहां इस मुकाबले में वे ओपनिंग में उतरीं और 47 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
 
मिताली जब आउट हुईं तो भारत का स्कोर 126 रन पहुंच चुका था और जीत ज्यादा दूर नहीं थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 14 और वेदा कृष्णामूर्ति ने पांच गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद आठ रन बनाकर भारत को 6 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। वेदा ने विजयी चौका मारा।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना ने भारत को 9.3 ओवर में 73 रन की शानदार शुरुआत दी। मंधाना 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर बिस्माह मारूफ का शिकार बनीं।
 
जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 गेंदों में एक चौके के सहारे 16 रन बनाए और उनका विकेट 101 के स्कोर पर गिरा। मिताली ने भारत को जीत की मंजिल के करीब पहुंचाया और बाकी काम कौर तथा वेदा ने पूरा किया।
 
भारतीय गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए इससे पहले पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान ने अपने 3 विकेट सातवें ओवर तक मात्र 30 रन तक गंवा दिए थे लेकिन बिस्माह मारूफ ने 53 और निदा डार ने 52 रन बनाए तथा चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया।
 
मारूफ ने 49 गेंदों पर 53 रन में चार चौके लगाए जबकि डार ने 35 गेंदों पर 52 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।कप्तान जावेरा खान ने 17 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 34 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
 
अरुंधति रेड्डी को 24 रन पर एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने अच्छी साझेदारी के बाद 10 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए और टीम 133 तक ही पहुंच सकी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

South Asian Junior Athletics Championships 2024 : भारतीयों ने पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीते

AFG vs NZ : बारिश के कारण टेस्ट के चौथे दिन का भी खेल धुला

19 गेंदों में 50 रन बनाए ट्रेविस हेड ने, ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीता पहला T20I

महिला टी20 विश्व कप : 18 साल से कम आयु वालों के लिए निशुल्क प्रवेश

जय शाह का बड़ा ऐलान, अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप का आयोजन करेगा ACC

अगला लेख
More