टांटन। लेग स्पिनर डेन वान नीकर्क की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन तथा लौरा वालवार्ट की उपयोगी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां श्रीलंका को 161 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। नीकर्क ने 24 रन देकर चार और मध्यम गति की गेंदबाज शबनम इस्माइल ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए। श्रीलंका की केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचीं।
दक्षिण अफ्रीका ने केवल 23.1 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज वालवार्ट ने नाबाद 48 और मिगनौन डु प्रीज ने नाबाद 38 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन की अटूट साझेदारी की। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका के छह मैचों में नौ अंक हो गए हैं। (भाषा)