अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ICC ने बढ़ाई टी-20 और वनडे महिला विश्वकप में टीमों की संख्या

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2021 (15:55 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला क्रिकेटरों को एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि 2026 से आईसीसी के महिला टूर्नामेंटों में ज्यादा टीमें होंगी।

 
आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 के बजाय 12 टीमें भाग लेंगी जबकि महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी।टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2025 से 2031 तक के अगले आईसीसी चक्र में 50 ओवर के दो विश्व कप और तीन टी-20 विश्व कप होंगे। आईसीसी ने इसके अलावा टी-20 चैंपियंस कप शुरू किया है जो इस चक्र में दो बार आयोजित होगा।

 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा टीमों को आईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले थे ।’’महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी।मेलबोर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।
 
वर्ष 2025 के वनडे विश्व कप में आठ टीमें 31 मैच खेलेंगी जबकि 2029 में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी। 2026, 2028 और 2030 के टी-20 विश्व कप में 12 टीमें होंगी और हर टूर्नामेंट में 33 मैच खेले जाएंगे। टी-20 चैंपियंस कप 2027 और 2031 में होगा जिसके हर संस्करण में कुल 16 मैच खेले जाएंगे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में जीते आधा दर्जन पदक, ग्लास आधा खाली या भरा

श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर

12 साल बाद बैडमिंटन से नहीं आया एक भी मेडल, पुरुष खिलाड़ियों ने मौका गंवाया

Paris Olympics में गोल करने के भी सरपंच हरमनप्रीत, सर्वाधिक 10 गोल किए

अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन

सभी देखें

नवीनतम

लगभग खाली स्टेडियम में फ्लॉप बाबर, बांग्लादेश के सामने पस्त पाकिस्तान

1 ओवर में 6 छक्के पड़ने के बाद आयुष बदोनी ने मार दिए 19 छक्के!

किसानों के बीच शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, जानें चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा

Golf Tournament : शुभंकर शर्मा ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनाई

US Open 2024: बोपन्ना और भांबरी अगले दौर में, बालाजी बाहर

अगला लेख
More