अपनी विशेष शैली के कारण सबसे भिन्न थे वीक्स : ICC

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (15:14 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी की विशेष शैली के कारण अन्य खिलाड़ियों से भिन्न थे। वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल रहे वीक्स को अपने जमाने का शीर्ष खिलाड़ी करार दिया जिनका प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 
 
साहनी ने कहा, ‘वीक्स क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नाम है और वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में एक के अहम सदस्य थे। हम सभी ‘थ्री डब्ल्यूज’ के बारे में जानते हैं जिनमें फ्रैंक वारेल, क्लाइड वॉल्काट और वीक्स शामिल हैं। हम 1940 और 1950 के दशक के दौरान उनके दबदबे के बारे में जानते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज को इतनी आकर्षक टीम बनाने में अहम योगदान दिया था। उस टीम का हिस्सा होना ही बड़ा सम्मान था लेकिन कई बार वास्तव ऐसा भी हुआ जब वीक्स अपनी भिन्न शैली के कारण सबसे अलग नजर आते थे। आईसीसी की तरफ से मैं उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ वीक्स ने 48 टेस्ट मैच खेले। इसके अलावा वह 1994 में तीन टेस्ट और चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आईसीसी के मैच रेफरी भी रहे थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख
More