Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीथ स्ट्रीक का निधन, 49 साल की उम्र में कैंसर से हार गए जंग

हमें फॉलो करें heath streak
, रविवार, 3 सितम्बर 2023 (13:06 IST)
Heath streak news : दिग्गज क्रिकेटर और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। स्ट्रीक पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच का जिम्मा भी संभाला था। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2005 में खेला था।

स्ट्रीक की पत्नी नादिन ने फेसबुक पर लिखा, 'आज सुबह रविवार तीन सितंबर 2023 को तड़के मेरे जीवन के सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से एन्जिल्स के साथ ले जाया गया। वह अपने घर में थे जहां वह अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ अपने आखिरी दिन बिताना चाहते थे।'
 
नादिन ने कहा कि वह प्यार और शांति से सराबोर थे और वह अकेले नहीं निकले। स्ट्रीक हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं। जब तक कि मैं तुम्हें फिर से अपने आगोश में नहीं भर लेती।'
 
हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे की ओर से 65 टेस्ट और 189 वनडे के मुकाबले खेले। बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टेस्ट में इस तेज गेंदबाज ने 216 विकेट झटके। 73 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा। 7 बार 5 विकेट लिए। इसके अलावा एक शतक और 11 अर्द्धशतक के साथ 1990 रन भी बनाए। नाबाद 127 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वनडे के रिकॉर्ड की बात करें, तो स्ट्रीक ने 239 विकेट झटके। 32 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 13 अर्द्धशतक के दम पर 2943 रन भी बनाए।
 
वे टेस्ट क्रिकेट में 1000 हजार से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के इकलौते क्रिकेटर हैं। 2021 में करप्शन के चलते आईसीसी ने उन पर 8 साल का बैन लगा दिया था। वे जिम्बाब्वे के सबसे सफलतम वनडे कप्तान में से एक हैं।
 
Edited by: Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK क्रिकेट में नहीं तो पाकिस्तान को हॉकी में किया पस्त, रोमांचक मैच में हराकर जीता खिताब