जबसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने वार्षिक अनुबंध की घोषणा की है तबसे फैंस सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं। इनमें से एक सवाल यह भी है कि हार्दिक पांड्या जो कि अक्टूबर में ही विश्वकप में चोटिल हो गए थे वह ग्रेड बी से ग्रेड ए में कैसे आ गए।
हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने टी-20 विश्वकप 2022 के बाद से ही टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी थी। लेकिन जब वह अपनी चोट से लगभग उबर गए थे तो उन्होंने बरोड़ा में अभ्यास शुरु कर दिया और हाल ही में मुंबई के रिलायंस द्वारा आयोजित डी वाए पाटिल टी-20 कप में वह देखे गए थे।
Ready for Full IPL, Played Half WC. Skipped ranji trophy and played for ambani in a local tournament. Still having BCCI contract .
Shreyas Iyer :
Ready for Ranji trophy, Played full wc and scored 600+ runs and still no BCCI Contract.