Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ग्रीम स्मिथ को CSA क्रिकेट निदेशक का स्थाई कार्यभार सौंपा गया

हमें फॉलो करें ग्रीम स्मिथ को CSA क्रिकेट निदेशक का स्थाई कार्यभार सौंपा गया
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (17:03 IST)
जोहानिसबर्ग। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को शुक्रवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो साल के लिए क्रिकेट निदेशक पद पर स्थाई तौर पर नियुक्त किया। वह पिछले साल दिसंबर से इस पद पर अंतरिम आधार पर काम कर रहे थे। इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए यह पद सौंपा गया है। 
 
सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा, ‘ग्रीम ने छह महीने तक कार्यवाहक के तौर पर इस पद पर काम करते हुए अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत, नैतिक व चारित्रिक दृढ़ संकल्प और जुनून से बड़ा प्रभाव डाला है।’ 
 
स्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकॉर्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की। उन्होंने कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। स्मिथ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड में बने रहने पर खुश हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरी नियुक्त से मेरे पद को स्थायित्व मिला है और इससे आगे की रणनीति तैयार करने में आसानी हो जाएगी।’ स्मिथ ने कहा, ‘जैसे डॉ. फॉल ने कहा अभी काफी काम किया जाना बाकी है केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि निचले स्तर पर भी। मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष टीमों में लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सकारात्मक बने रहने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं एंथोनी अमलराज