गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की : गौतम गंभीर

Webdunia
रविवार, 15 मई 2016 (11:07 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल-9 में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। 
 
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान की नाबाद 37 रनों की आतिशी पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने वर्षाबाधित मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत शनिवार को 8 विकेट से पराजित कर आईपीएल-9 के प्लेआउट में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 
 
गंभीर ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि टूर्नामेंट में हमने कई टॉस हारे हैं लेकिन टीम की जीत पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में भी हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा विश्वास है। अभी तक टीम के लिए सब कुछ ठीक चल रहा है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
 
कप्तान ने कहा कि टूर्नामेंट में हमें अभी काफी लंबा समय तय करना है। मुझे उम्मीद है कि आगे के मैचों में मैं भी टीम की जीत में बल्ले से अपना योगदान दूंगा। टॉस जीतकर हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। यह विकेट स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल था। हमारे स्पिनरों ने भी इस मैच में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। 
 
उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्पिनर को अच्छे विकेट की जरूरत नहीं होती, वह हवा में भी अपनी गति से बल्लेबाजों को चकमा दे सकता है, वहीं 18 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की तूफानी पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' यूसुफ पठान ने कहा कि मैंने बिना किसी डर के अपना स्वाभाविक खेल खेला। मुझे खुशी है कि मैंने सही समय पर अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, कप्तानी करेंगे बुमराह तो ओपनिंग करेंगे राहुल

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

अगला लेख
More