कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल-9 में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान की नाबाद 37 रनों की आतिशी पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने वर्षाबाधित मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत शनिवार को 8 विकेट से पराजित कर आईपीएल-9 के प्लेआउट में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
गंभीर ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि टूर्नामेंट में हमने कई टॉस हारे हैं लेकिन टीम की जीत पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में भी हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा विश्वास है। अभी तक टीम के लिए सब कुछ ठीक चल रहा है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
कप्तान ने कहा कि टूर्नामेंट में हमें अभी काफी लंबा समय तय करना है। मुझे उम्मीद है कि आगे के मैचों में मैं भी टीम की जीत में बल्ले से अपना योगदान दूंगा। टॉस जीतकर हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। यह विकेट स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल था। हमारे स्पिनरों ने भी इस मैच में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्पिनर को अच्छे विकेट की जरूरत नहीं होती, वह हवा में भी अपनी गति से बल्लेबाजों को चकमा दे सकता है, वहीं 18 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की तूफानी पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' यूसुफ पठान ने कहा कि मैंने बिना किसी डर के अपना स्वाभाविक खेल खेला। मुझे खुशी है कि मैंने सही समय पर अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा। (वार्ता)