मुंबई टीम से जुड़े पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे को हुआ कोरोना

Webdunia
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (16:38 IST)
मुंबई: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मोरे (58 साल) इस पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार भी हैं।
 
<

See the pic mumbai indians posted on instagram 1 day ago  pic.twitter.com/iwm0XxQNzF

— ISHAN (@INDIANCRIKET_18) April 6, 2021 > <

Kiran More of Mumbai Indians was Vaccinated with 2 dose! But also he is #COVID19 Positive!! Is #COVID Vaccine a SCAM? #IPL2021 pic.twitter.com/5zl9frE1JV

< — F&C  (@FilmsCricket) April 6, 2021 >यह सब गतिविधियां यह साबित करती हैं कि कोरोना संक्रमण को रोकने में अभी तक बायो बबल विफल रहा है। निश्चित ही मोरे के संपर्क में मुंबई के कई खिलाड़ी आए होंगे ऐसे में बायो बबल का मतलब ही नहीं रह जाता। संक्रमण के बाद क्वारंटाइन करने से सिर्फ मोरे की सुरक्षा होगी बाकि खिलाड़ियों पर असुरक्षा की तलवार लटकती रहेगी।

आईपीएल शुरु हुआ नहीं और इससे पहले कोरोना का संकट इस टूर्नामेंट पर मंडराने लगा है। सबसे पहले कोलकाना नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को कोरोना हुआ उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको ट्रेनिंग की अनुमति मिली।
 
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी कोविड संक्रमण हुआ और उन्हें फ्रैंचाइजी ने गाइडलाइन का पालन करते हुए 10 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहने को कहा। 
 
इसके ठीक एक दिन बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को भी कोरोना संक्रमण हुआ। इसका जानकारी फ्रैंचाइजी ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी। बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण घर में पृथकवास से गुजर रहे हैं।
 
यही नहीं वानखेड़े स्टेडियम जहां आईपीएल के शुरुआती मैच खेले जाने है वहां 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस की खबर आयी है। इनमें से 2 ग्राउंड स्टाफ है और 1 प्लंबर है।
 
इसके बावजूद आईपीएल को मुंबई में ही कराने के लिए मुंबई क्रिकेट असोसिएशन जिद पर अड़ी है। यही नहीं जहां एक और महाराष्ट्र में लॉकडाउन है खिलाड़ियों को 8,30 बजे बाद अभ्यास करने की भी अनुमति मिली है। 
 
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने आईपीएल के मैचों को हैदराबाद में कराने का प्रस्ताव रखा था और बीसीसीआई के बैक अप प्लान में भी हैदराबाद है। यह देखना होगा कि बोर्ड हैदराबाद का रुख करती है या नहीं।देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

More