रबाडा पर लगा यह आरोप, हो सकते हैं श्रृंखला से बाहर...

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2018 (18:39 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में स्टीवन स्मिथ को कंधा मारने के मामले में लेवल-दो का आरोपी पाया गया है, जिसके बाद उन पर शेष सीरीज़ से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रबाडा को मैच में उनके व्यवहार के लिए लेवल दो आरोप का आरोपी पाया है। सेंट जार्ज पार्क में शुक्रवार को दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को विकेट के पीछे लपका और विकेट का जश्न मनाते समय स्मिथ को जानकर कंधा मारते हुए दिखाई दिए।

मैच रेफरी जैफ क्रो शनिवार की शाम इस मामले में सुनवाई करेंगे, जबकि रबाड़ा इस आरोप के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे। रबाडा के खाते में पहले ही पांच डी-मेरिट अंक हैं और तीन और अंक मिलने पर उन्हें दो निलंबन अंक मिलेंगे, जिसका मतलब होगा कि उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए बैन कर दिया जाएगा। ऐसे में मौजूदा चार टेस्टों की सीरीज़ से वे बाहर हो जाएंगे। रबाडा को तीन डी-मेरिट अंक 12 महीने पहले ही मिले थे। उन्हें यह अंक वनडे मैच में श्रीलंका के निरोशन डिकवेला को कंधा मारने के लिए मिले थे, जबकि एक अंक उन्हें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ उलझने पर, जबकि गत माह एक अंक भारतीय ओपनर शिखर धवन से उलझने पर मिला था।

आईसीसी के नियमानुसार, खिलाड़ी के डी-मेरिट अंक उसके खाते में दो साल के लिए रहते हैं। रबाडा को स्मिथ के साथ हुए इस ताजा विवाद में यदि लेवल-दो का दोषी पाया गया तो उन्हें तीन डी-मेरिट अंक मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही मौजूदा विवादास्पद सीरीज़ में रबाडा तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें तीन डी-मेरिट अंक मिलेंगे।

इससे पहले डेविड वार्नर को भी इतने अंक मिले हैं, जबकि क्विंटन डी काक को एक अंक मिला था। दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पहले टेस्ट में काफी विवाद हुआ था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को एबी डी'विलियर्स को आउट करने के बाद हवा में गेंद को गलत भावना से उछालने के मामले में दोषी करार दिया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More