हाथ की चोट से इयॉन मॉर्गन वनडे सीरीज से बाहर, बटलर होंगे इंग्लैंड के कप्तान

Webdunia
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (23:57 IST)
पहले ही इस वनडे सीरीज में जो रूट और जोफ्रा आर्चर की कमी से गुजर रहे इंग्लैंड को अब अपना कप्तान खोना पड़ रहा है। इयॉन मॉर्गन हाथ की चोट के कारण भारत से होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर जोस बटलर को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी। 
 
इसके अलावा सैम बिलिंग्स भी चोटिल है और वह दूसरे वनडे में टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे ताकि रविवार को होने वाले अंतिम वनडे में वह टीम से जुड़ सके। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान इयॉन मॉर्गन को फील्डिंग करते हुए उनके अंगुठे और उंगली के बीच चोट लग गई थी। खून निकलने के बाद वह ड्रेसिंग रूम गए थे। मैच के बाद उनको चार टांके लगे थे। 
<

JUST IN: Eoin Morgan has been ruled out of the #INDvENG ODI series with a hand injury.

Jos Buttler will captain the team in his absence. pic.twitter.com/aMJ4iy23I0

— ICC (@ICC) March 25, 2021 >
गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में हुई फील्डिंग ड्रिल के बाद उनको अनफिट घोषित कर दिया गया। मॉर्गन ने इसके बाद कहा कि फील्डिंग ड्रिल से पहले उन्होंने हथेली की नई पट्टी लगाई थी लेकिन ड्रिल में पता चला कि मैं चोट के बारे में ज्यादा सोच रहा था और कैच लेने के लिए अलग तरीके अपना रहा था। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छुपने की जगह नहीं मिलती है, खासकर वनडे और टी-20 में इसकारण मुझे इस वनडे सीरीज से अलग होने में कोई दुख नहीं हो रहा है। एक छोटी सी चोट के कारण बाहर बैठना कितना बुरा लगता है लेकिन अब बस इस चोट के भरने का इंतजार है। मुझे उम्मीद है जोस और टीम मेरे बिना अच्छा प्रदर्शन करेगी।
 
वैसे तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन की गैरमौजूदगी का इंग्लैंड को नुकसान से ज्यादा फायदा भी हो सकता है। यह दौरा मॉर्गन के लिए किसी बुरे सपने जैसा ही गया है। इस दौरे पर मैच से ज्यादा टॉस जीतते हुए पाए गए हैं। 
 
पिछले 3 मैचों (2टी-20 और 1 वनडे) में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। मध्यक्रम में वह अपना योगदान दे ही नहीं पा रहे थे इससे बेहतर है कि किसी नए खिलाड़ी को ही इंग्लैंड टीम में मौका मिल जाए। उनके ना होने से डेविड मलान कल का मैच खेल सकते हैं।

अगर कल इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच हार जाती है तो विश्वकप 2019 जीतने के बाद यह उसकी दूसरी वनडे सीरीज हार होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में आईपीएल 2020 शुरु होने से पहले 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी। 
 
यही नहीं अगर इंग्लैंड यह वनडे सीरीज 0-3 से हार जाती है तो वह अपना आईसीसी नंबर1 वनडे टीम का ताज भी भारत के हाथों गंवा देगी। भारत को इंग्लैंड को 3-0 से हराने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। मेहमान टीम का मनोबल भी टूटा हुआ है और मुख्य खिलाड़ी भी नदारद हैं।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More