ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका)। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने अपने अंतिम 2 ओवरों में 3 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन राय (70) और कप्तान इयोन मोर्गन (52) के अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम 3 ओवरों में एनगिडी (30 रन पर 3 विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों ने पासा पलट दिया। इंग्लैंड ने 6 विकेट 24 रन पर गंवाए और टीम 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
एंडिले फेहलुकवायो (32 रन पर 2 विकेट) और ब्युरोन हेंड्रिक्स (33 रन पर 2 विकेट) ने भी 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी लेकिन एनगिडी ने टाम कुरेन और मोईन अली को पवेलियन भेजा जबकि सिर्फ 5 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आदिल राशिद अंतिम गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में रनआउट हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को कप्तान क्विंटन डिकॉक (31) और तेंबा बावुमा (43) ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। बावुमा ने रासी वान डेर दुसेन (31) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।