ब्रिस्टल। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर के शतकों तथा इन दोनों के बीच 2
75 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 68 रन से शिकस्त दी।
इंग्लैंड की कप्तान सारा नाइट ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टैमी के 145 गेंद में 148 रन और सारा के 104 गेंद में 147 रन की धमाकेदार पारी से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने काप ने 77 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन ही बना सकी। उसके लिए लौरा वोलवार्ड (67) और लिजेले ली (72) ने पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी निभाकर अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।
हालांकि च्लो ट्रायोन ने 54 रन की पारी खेली। इनके अलावा मिगनोन डु प्रीज ने 43 और सुने लुस ने 22 रन का योगदान दिया। डेनियल हेजल को तीन विकेट मिले। (भाषा)