इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Webdunia
बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (17:19 IST)
माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड)। बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।


मोर्गन ने 62 रन बनाए जबकि 5 महीने बाद वापसी कर रहे स्टोक्स ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 224 रनों के लक्ष्य को 12.1 ओवर शेष रहते 4 विकेट पर 225 रन बनाकर हासिल कर लिया। स्टोक्स ने पिछले मैच में 12 रन बनाने के अलावा 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, जो इंग्लैंड के ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर झगड़े के कारण 25 सितंबर को उनकी गिरफ्तारी के 5 महीने बाद इस ऑलराउंडर का पहला मैच था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक समय 86 रन तक जेसन राय (8), जो रूट (9) और जानी बेयरस्टा (37) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन मोर्गन और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को वापसी दिलाई। स्टोक्स ने इसके बाद जोस बटलर (नाबाद 36) के साथ 5वें विकेट के लिए 56 रनों की अटूट साझेदारी करके 38वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की पारी को 49.4 ओवर में 223 रन पर समेटा। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपना 34वां अर्द्धशतक जड़ते हुए 50 रन बनाए जबकि निचले क्रम में मिशेल सेंटनर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भी 38 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, मोईन अली और स्टोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More