Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी से रौंदा

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी से रौंदा
, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (01:00 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को पारी और 53 रन से रौंदकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
 
इंग्लैंड ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट 107 रन से गंवाया था लेकिन उसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए केपटाउन में दूसरा टेस्ट 189 रन से और पोर्ट एलिजाबेथ में तीसरा टेस्ट पारी और 53 रन से जीत लिया। सीरीज़ का चौथा और अंतिम टेस्ट जोहानसबर्ग में 24 जनवरी से शुरू होगा।
 
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 499 रन पर घोषित की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 209 रन पर लुढ़कने के बाद फॉलोऑन करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने कल के 6 विकेट पर 102 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 237 रन पर सिमट गई। 
 
आठवें नंबर के बल्लेबाज़ केशव महाराज ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 106 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। केशव अपने 72 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर से मात्र एक रन दूर रह गए। आखिरी बल्लेबाज़ डेन पेटरसन ने 40 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
 
दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट तो 138 रन पर गिर गए थे लेकिन केशव और पेटरसन ने अंतिम विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। केशव के रनआउट होने से दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत हुआ। इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रूट ने 87 रन पर चार विकेट और मार्क वुड ने 32 रन पर 3 विकेट लिए।
 
इंग्लैंड को इस जीत से 30 अंक हासिल हुए और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में आठ मैचों में 116 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में 30 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

भारत 360 अंकों के साथ पहले और इंग्लैंड 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 135 रन बनाने वाले ओली पोप को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट टीम के ऐलान से पहले ईशांत शर्मा के टखने में चोट, भारत को झटका