Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुलीप ट्रॉफी में कप्तानी संभालेंगे रैना, मुकुंद और पार्थिव

हमें फॉलो करें दुलीप ट्रॉफी में कप्तानी संभालेंगे रैना, मुकुंद और पार्थिव
, गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (00:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को पहले अपने घरेलू कैलेंडर से हटाया लेकिन अब उसने इस टूर्नामेंट को बहाल करते हुए इसके आयोजन के लिए 7 से 29 सितंबर तक के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 
           
बीसीसीआई ने बुधवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम और टीमों की घोषणा करते हुए बताया कि दुलीप ट्रॉफी 7 से 29 सितंबर तक कानपुर और लखनऊ में खेली जाएगी। पिछले साल की तरह टूर्नामेंट में देश भर से 45 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे, जो फ्लड लाइट में गुलाबी गेंद से खेलेंगे। 
          
दुलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड का कप्तान अभिनव मुकुंद, इंडिया ग्रीन का कप्तान पार्थिव पटेल और इंडिया ब्ल्यू का कप्तान सुरेश रैना को बनाया गया है। पहला मैच सात से 10 सितंबर तक लखनऊ में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच होगा।
           
दूसरा मैच 13 से 16 सितंबर तक कानपुर में इंडिया रेड और इंडिया ब्ल्यू के बीच होगा। तीसरा मैच 19 से 22 सितंबर तक कानपुर में इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। फाइनल लखनऊ में 25 से 29 सितंबर तक खेला जाएगा। 
            
इंडिया रेड टीम में दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, अंबाटी रायुडु, धवल कुलकर्णी और अशोक डिंडा शामिल हैं जबकि इंडिया ग्रीन में मुरली विजय, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल और सिद्धार्थ कौल को रखा गया है। रैना की इंडिया ब्ल्यू टीम में मनोज तिवारी, इशान किशन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा और जयदेव उनादकट को जगह मिली है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा