AUSAvsINDAसैम कॉन्स्टास (73 नाबाद) और बो वेबस्टर (नाबाद 46) के बीच 96 रन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को छह विकेट से हरा कर दो मैचाें की सीरीज पर क्लीन स्वीप किया।
इंडिया ए ने पहली पारी में 161 रन पर बनाये थे जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 223 रन बना कर महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। ध्रुव जुरेल (68) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने दूसरी पारी में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुये 229 रन बनाये मगर कॉन्स्टास और वेबस्टर की साझीदारी ने भारत ए को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया।
इंडिया ए के लिए राहत की बात ध्रुव जुरेल का लगातार दूसरा अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाज़ी रही और दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन से पर्थ टेस्ट के लिए अपना दावा मज़बूत किया है।
What a talent Dhruv Jurel is! Despite India A falling short in the 2nd Test, his brilliant 68 off 122 balls stood out, stabilizing the innings against Australia A. Cant wait to see him shine in the upcoming #ToughestRivalry!
इससे पहले दिन की शुरुआत में मैच का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए जुरेल ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीतीश कुमार रेड्डी (38), तनुष कोटियान (44) और प्रसिद्ध (29) ने उनका अच्छा साथ दिया।
प्रसिद्ध ने जब मार्कस हैरिस और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट किया तो लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है, लेकिन कॉन्स्टास ने पहले कप्तान नेथन मैक्सवीनी (25) और फिर वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।<>