इस कीवी ओपनर को भी हुआ कोरोना, इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड दल का चौथा केस

संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी बने डेवॉन कॉन्वे

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2022 (18:42 IST)
लंदन: न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी बन गये हैं।

इससे पहले, ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल और सपोर्ट स्टाफ के फिजियो विजय वल्लभ और स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन भी कोरोना संक्रमित होकर क्वारंटाइन में जा चुके हैं। कॉनवे अब पांच दिन के लिये क्वारंटाइन में जाएंगे, जबकि न्यूज़ीलैंड ने उनके स्थान पर किसी को तलब नहीं किया है।

न्यूज़ीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल बुधवार को कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे। उन्हें पांच दिन के आइसोलेशन पर भेजा गया था।नॉटिंघम के दूसरे टेस्ट के बाद लक्षण दिखने पर ब्रेसवेल का रैपिड एंटीज़न टेस्ट कराया गया था, जिसमें वह कोविड-19 पॉज़िटिव आए थे।

वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पांच दिन के आइसोलेशन के बाद टीम से जुड़ गए हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। उन्हीं की जगह पर ब्रेसवेल ट्रेंट ब्रिज यह टेस्ट खेले थे। डेब्यू मैच में उन्होंने प्रभावित करते हुए 49 और 25 का स्कोर बनाया था और पहली पारी में तीन विकेट भी लिए थे।इंग्लैंड दो टेस्ट मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “तीनों रविवार को टीम से अलग लीड्स की यात्रा करेंगे और उम्मीद के मुताबिक ठीक होने पर गुरुवार के अंतिम टेस्ट से पहले मंगलवार को हेडिंग्ले में प्रशिक्षण के लिए टीम में शामिल हो सकेंगे।”

बयान में कहा गया, “टीम के बाकी सदस्य कोरोना मुक्त पाए गये हैं। यदि आवश्यकता हुई तो लक्षण रिपोर्टिंग और परीक्षण के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना जारी रखेंगे।”न्यूज़ीलैंड 23 जून से लीड्स में तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी।इंग्लैंड दो टेस्ट मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

चोट के कारण जेमिसन अंतिम टेस्ट से बाहर

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जेमिसन पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी।27 वर्षीय जेमिसन दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान मैदान से बाहर चले गये थे। उन्होंने मैच की चौथी पारी में न्यूज़ीलैंड के लिये गेंदबाज़ी भी नहीं की, जहां इंग्लैंड ने 299 रन के लक्ष्य को 50 ओवर के अंदर हासिल कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल की।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, "एक एमआरआई स्कैन में सामने आया है कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव है, जिसके बाद जेमिसन घर वापस लौटेंगे। कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद की थी कि सितंबर या अक्टूबर में वापसी से पहले उन्हें चार से छह सप्ताह के आराम की आवश्यकता होगी।"जेमिसन अपने 16 मैचों के टेस्ट करियर में 72 विकेट लेकर टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उनके घर वापस लौटने पर अनकैप्ड खिलाड़ी ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More