Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली कैपिटल्स ने इस कारण किया ऋषभ पंत को रीलीज, रीटेन किए यह खिलाड़ी

हमें फॉलो करें दिल्ली कैपिटल्स ने इस कारण किया ऋषभ पंत को रीलीज, रीटेन किए यह खिलाड़ी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (09:29 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच रिटेंशन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही बातचीज बेनतीजा रहने के बाद अब फ्रैंचाइजी को अन्य विकल्पों पर विचार किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल। तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के बाद डीसी के पर्स से कम से कम 47 करोड़ रुपये घट गए। मेगा ऑक्शन में उनके पास अब 76 करोड़ रुपये बचेंगे।

अक्षर 2019 से डीसी के साथ हैं। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के साथ थे। वहीं कुलदीप पांच सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बिताने के बाद 2022 से दिल्ली के साथ हैं, वहीं पोरेल 2023 से यहां हैं। पंत, कुलदीप, अक्षर और पोरेल को पिछली नीलामी से पहले रिटेन किया गया था,जबकि स्‍ट्ब्‍स को उनके बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा गया था।

पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 44 मैचों में कप्तानी करते हुए 24 में जीत दर्ज की तथा 19 में हार मिली। कप्तान के तौर पर पंत ने 35.04 की औसत 143.96 के स्‍ट्राइक रेट से 1205 रन बनाए, जबकि बतौर खिलाड़ी आईपीएल में उनका औसत 35.31 का और स्‍ट्राइक रेट 148.93 का रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक का ढांचा पेचीदा है और सह मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो दो साल तक प्रबंधन पर नियंत्रण मिलता है। इसलिये जेएसडब्ल्यू द्वारा चुने गए पंत जीएमआर की पहली पसंद नहीं है । जीएमआर के प्रबंधन में आने के बाद उन्होंने पूर्व कोचिंग प्रबंधन को हटाया जिसमें क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली शामिल थे । उनकी जगह वेणुगोपाल राव ने ली ।

सूत्रों की माने तो राव और हेमांग बदानी के आने से पंत खुश नहीं थे। पिछले महीने हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला और पंत नये कोचिंग स्टाफ के साथ काम नहीं करना चाहते थे।

रिटेंशन : अक्षर पटेल ( 16 . 5 करोड़ रूपये ), कुलदीप यादव (13 . 25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स ( 10 करोड़), अभिषेक पोरेल (चार करोड़ ) । कुल : 43 . 75 करोड़ रूपये । नीलामी के लिये पर्स : 76 . 25 करोड़ रूपये, RTM : 2

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीराज गंवाने के बाद भी WTC Final के लिए मुंबई टेस्ट जीतना है टीम इंडिया के लिए अहम