रोहित पर फैसला 11 दिसंबर को, ईशांत टेस्ट सीरीज से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (08:27 IST)
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर फैसला 11 दिसंबर को उनके अगले फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार रात को जारी एक बयान में रोहित और ईशांत की फिटनेस पर ताजा जानकारी देते हुए बताया कि रोहित बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उनका अगला आकलन 11 दिसंबर को किया जाएगा जिसके बाद ही बीसीसीआई रोहित की 17 दिसंबर से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भागीदारी पर कोई फैसला लेगा।
ALSO READ: रोहित के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी टीम इंडिया
जय शाह ने बताया कि रोहित आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5वीं बार चैंपियन बनाने के बाद अपने बीमार पिता को देखने के लिए मुंबई आ गए थे। उनके पिता की हालत में अच्छा सुधार हो रहा है जिससे उन्हें एनसीए की यात्रा करने और अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने की अनुमति मिल गई।
ALSO READ: पहले 2 टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे रोहित व ईशांत, अन्य 2 में खेलने पर भी संदेह
बीसीसीआई ने बताया कि जहां तक ईशांत की बात है तो वे अपनी पसलियों के खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं लेकिन टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करने तक ईशांत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इससे पहले तक खबर आ रही थी कि रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
 
रोहित हैमस्ट्रिंग चोट से और ईशांत पसलियों में खिंचाव की परेशानी से उबर रहे हैं। दोनों को यह चोट यूएई में आईपीएल के दौरान लगी थी। ईशांत तो आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए थे जबकि रोहित अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनाकर स्वदेश लौटे थे। दोनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। बीसीसीआई के ताजा बयान के आधार पर यह माना जा सकता है कि रोहित का भी टेस्ट सीरीज में खेलना संदेहास्पद हो गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

अगला लेख
More