Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुरे फॉर्म के बावजूद डेविड वॉर्नर पर दिखाई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने ऐसी दरियादिली

हमें फॉलो करें बुरे फॉर्म के बावजूद डेविड वॉर्नर पर दिखाई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने ऐसी दरियादिली
मेलबर्न , बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:35 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिये सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को स्क्वाड में शामिल किया है।सीए के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, "वह (वॉर्नर) टेस्ट क्रिकेट में हमारे पिछले दो शानदार वर्षों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर खत्म करना चाहते हैं और फिर एशेज़ पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुयी थी। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए थे।इस सीरीज में वह 3 पारियों में कुल 26 रन ही बना पाए थे।

सीए ने हालांकि मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी 17 सदस्यीय-स्क्वाड में शामिल किया है जो जरूरत पड़ने पर बतौर ओपनर वॉर्नर की जगह ले सकते हैं। वामहस्त बल्लेबाज वॉर्नर खराब फॉर्म की वजह से दबाव में चल रहे हैं। वह फरवरी 2023 में कोहनी की चोट के कारण भारत दौरे से वापस स्वदेश लौट गये थे और सात जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनके खेलने पर संदेह था।

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत का सामना करना है, जिसके बाद उसका मुकाबला पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड से होगा। बेली ने कहा कि चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट पूरे होने के बाद टीम का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।

चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श 2019 एशेज सीरीज के बाद पहली बार कैमरन ग्रीन के बैकअप के रूप में टेस्ट टीम में लौटे हैं, जबकि इंग्लैंड में जन्मे विकेटकीपर जोश इंगलिस ने भी टीम में जगह बनायी है।

फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आये बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब, ऑलराउंडर एश्टन एगर, स्पिनर मिचेल स्वेपसन और मैट कुह्नमैन इंग्लैंड का टिकट नहीं कटा सके। इंग्लैंड में अपेक्षित विभिन्न परिस्थितियों के बावजूद ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भारत में अपने पहले चार टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद नेथन लायन के बैकअप के रूप में टीम में अपना स्थान बनाये रखा है।(एजेंसी) इंग्लैंड दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड :पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्राविस हेड, जॉश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब जो रूट का भी होगा IPL डेब्यू, नेट प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट (Video)