Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन और वनडे लीग होगी आईसीसी के एजेंडे में

हमें फॉलो करें टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन और वनडे लीग होगी आईसीसी के एजेंडे में
, रविवार, 26 जून 2016 (18:15 IST)
लंदन। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था सोमवार को जब एडिनबर्ग में बैठक करेगी तो क्रिकेट इतिहास को हिला देने वाले फैसले लिए जा सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में होने वाली एक हफ्ते की सालाना बैठक में एजेंडा टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन करना और एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय लीग बनाना है। आईसीसी ने भारी-भरकम टेस्ट रैंकिंग की शुरुआत की लेकिन पेचीदा फॉर्मूले से क्रिकेट प्रशंसकों की वाहवाही नहीं लूट सका।
 
इतने सारे खिलाड़ी तेजी से घरेलू ट्वेंटी-20 प्रतियोगिताओं जैसे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की पेशकश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं जिसमें वे टेस्ट खेलने के बजाय कम समय में काफी पैसा कमा सकते हैं तो अधिकारी लंबे प्रारूप को अधिक तवज्जो देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें लगता है कि इससे यह प्रसारकों के लिए और आकर्षित बन जाएगा और उन्हें और अधिक राजस्व हासिल करने में मदद मिलेगी।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने इस महीने के शुरू में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी लांच करते हुए कहा कि हम सभी तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में टूर्नामेंट के ढांचे को देख रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोवाक जोकोविच की निगाहें चौथे विम्बल्डन खिताब पर