मनदीप-चहल का कमाल, भारत 'ए' ने जीती सीरीज

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2016 (19:06 IST)
मैकाय। ओपनर मनदीप सिंह (95) की शानदार पारी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (34 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत 'ए' ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 57 रन से पराजित कर चार टीमों की एकदिवसीय सीरीज जीत ली। 
भारत ए ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 44.5 ओवर में 209 रन पर लुढ़क गई। भारत की पारी में 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 95 रन बनाने वाले मनदीप को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
टॉस जीतने के बाद भारत ए की शुरुआत खराब रही। ओपनर करुण नायर मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। मनदीप और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 64 गेंदों पर 41 रन पर तीन चौके लगाए। मनदीप ने फिर कप्तान मनीष पांडे (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 
 
शतक की तरफ बढ़ रहे 24 वर्षीय मनदीप जब अपने शतक से मात्र पांच रन दूर थे कि तभी वे मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। शतक चूकने से निराश मनदीप पैवेलियन की तरफ लौट चले लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को एक मजबूत स्कोर दे दिया। 
 
पांडे ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। पांडे ने 71 गेंदों पर दो चौके की मदद से धैर्यपूर्ण 61 रन बनाए। पांडे का विकेट गिरने के बाद जाधव और अक्षर पटेल टीम के स्कोर को 266 तक ले गए। जाधव ने 33 गेंदों पर नाबाद 25 रन में एक चौका लगाया जबकि पटेल ने 17 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम की शुरुआत अच्छी रही। कैमरून बेनक्राफ्ट (34), कर्टिस पैटरसन (19), निक मैडिनसन (31), कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब (43) और एलेक्स रॉस (34) की उपयोगी पारियों से ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने एक समय चार विकेट पर 183 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद चहल ने कहर बरपाया और आखिरी छह में से चार विकेट निकालकर मेजबान पारी को 209 रन पर ध्वस्त कर दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया ए ने अपने आखिरी छह विकेट 26 रन जोड़कर गंवा दिए। चहल ने 8.5 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके। करुण नायर ने छह ओवर में 29 रन पर दो विकेट, अक्षर पटेल ने आठ ओवर में 33 रन पर दो विकेट और धवल कुलकर्णी ने सात ओवर में 22 रन पर दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर :  भारत 'ए'- 50 ओवर में चार विकेट पर 266। ऑस्ट्रेलिया 'ए'- 44.5 ओवर में 209। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान ड्रॉप हो तो हैरान ना होना

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उठाई मांग, राष्ट्रमंडल खेलों का हो बहिष्कार

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

अगला लेख
More