Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुजारा ने श्रीलंका को दिया खतरे का संकेत

हमें फॉलो करें पुजारा ने श्रीलंका को दिया खतरे का संकेत
, गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (23:58 IST)
राजकोट। शानदार फार्म में खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में एक और शतक जड़कर श्रीलंकाई टीम को 16 नवंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए खतरे का संकेत दे दिया है। 
           
सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन गुरुवार को नाबाद 115 रन की शानदार पारी खेली और ओपनर स्नेल पटेल (नाबाद 156) के साथ टीम को एक विकेट पर 311 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
         
सौराष्ट्र का पहला विकेट 59 रन पर गिरने के बाद पुजारा और पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 252 रन की अविजित साझेदारी कर डाली। रोबिन उथप्पा 30 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने 188 गेंदों पर नाबाद 115 रन में 15 चौके लगाए हैं जबकि पटेल ने 277 गेंदों पर नाबाद 156 रन में 21 चौके लगाए हैं। 
         
पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 204 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस तरह लगातार दूसरा शतक बना डाला जो प्रथम श्रेणी में उनका 43वां शतक है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता में खेला जाना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच में राष्ट्रगान नहीं बजाने पर केसीए ने मांगी माफी