शतक लगाने के बाद पुजारा ने कहा, टेस्ट में मेरी शीर्ष पांच पारियों में से एक

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (19:16 IST)
एडिलेड। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उनकी धैर्य से खेली गई शतकीय पारी लंबे प्रारूप में लगाए गए उनके 16 सैकड़ों में शीर्ष पांच में शामिल होगी। 

 
पुजारा ने इस साल विदेशी सरजमीं पर दूसरा शतक जड़ा है, उन्होंने इंग्लैंड में साउथेम्पटन में सैकड़ा जमाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग और इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में मिली जीत के दौरान अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं। 
 
उनके शतक की मदद से भारत ने स्टंप तक 9 विकेट गंवाकर 250 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, ‘यह (गुरुवार की पारी) टेस्ट क्रिकेट में मेरी शीर्ष पारियों में से एक है लेकिन साथी खिलाड़ी इसकी प्रशंसा कर रहे थे और वे कह रहे थे कि यह सर्वश्रेष्ठ में से एक थी।’ 
 
पुजारा ने 246 गेंद में 123 रन बनाकर भारत को यहां मौजूदा टेस्ट में मुश्किल से निकालने में मदद की। इस 30 साल के खिलाड़ी ने कहा कि हालांकि उनके 16 में से ज्यादातर (10) सैकड़े घरेलू मैदान पर बने हैं, लेकिन इससे यह नहीं लगता कि वह भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी है। पुजारा के केवल तीन शतक ही उप महाद्वीप से बाहर बने हैं। 
 
उन्होंने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि मैंने भारत में ज्यादा रन जुटाए हैं लेकिन साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि हम भारत में कितने मैच खेलते हैं। अगर हम भारत में ज्यादा मैच खेलते हैं तो निश्चित रूप से मैं वहीं ज्यादा रन बनाऊंगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More