Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी

हमें फॉलो करें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी
, सोमवार, 8 मई 2017 (18:53 IST)
जांघ की चोट से वापसी करने वाले रोहित ने वापसी की है। जांघ की चोट से वापसी करने वाले रोहित ने वापसी की है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनके अनुभवी को तरजीह दी है। शमी ने भी 50 ओवर की टीम में वापसी की है। उन्होंने अपना पिछली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था। कुल मिलाकर एमएसके प्रसाद की अगुआई वाले चयन पैनल ने उस टीम पर भरोसा बरकरार रखा है, जिसने इस साल की शुरुआत में घरेलू श्रृंखला में इंग्लैंड को हराया था।
 
भारत इंग्लैंड में एक जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। पांडे ने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में जगह बनाई है। प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव के नाम पर गंभीरता से विचार किया, जिसके बाद उन्हें स्टैंडबाय सूची में डाल दिया गया।
 
प्रसाद ने यहां चयन समिति की बैठक के बाद कहा, निश्चित तौर पर हमने कुलदीप के नाम पर विचार किया। वह हैरान करने वाले खिलाड़ी होते लेकिन सवाल यह था कि क्या हम दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे? युवराज सिंह और केदार जाधव भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए वह चूक गए। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया, उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, शारदुल ठाकुर और सुरेश रैना शामिल हैं। कुलदीप के साथ इन चारों को स्टैंडबाय में रखा गया है।
 
प्रसाद ने स्पष्ट किया कि आईपीएल शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन 50 ओवर के टूर्नामेंट में टीम के चयन के लिए यह एकमात्र पात्रता नहीं है। उन्होंने कहा, हम आईपीएल का सम्मान करते हैं लेकिन लंबे प्रारूप में हमें इंग्लैंड के हालात पर भी विचार करना होगा जहां हम खेल रहे हैं। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के लिए सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि पिछले एक साल के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।  टीम में कोई हैरानी भरा नाम नहीं है और प्रसाद ने कहा कि टीम का चयन आसान था क्योंकि पिछले चार महीने में टीम अच्छी लय में है।
 
उन्होंने कहा, कोई एक स्थान आगे पीछे हो सकता है लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर विचार भी नहीं किया गया। गंभीर के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, फिलहाल हमने शिखर धवन और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है और अजिंक्य रहाणे बैक आप सलामी बल्लेबाज होंगे। स्पोर्ट्स हर्निया की चोट के कारण आईपीएल से बाहर रहने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।  प्रसाद ने कहा कि अश्विन की चोट उतनी गंभीर नहीं थी और उसे सिर्फ आराम की जरूरत थी।
 
प्रसाद ने कहा, चोट गंभीर नहीं थी। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आराम देने का हमारा आग्रह स्वीकार किया। अश्विन को आराम की जरूरत थी क्यांेकि भारत ने जो पिछला मैच खेला था उसमें वह भी खेला था. यह दिखाता है कि वह फिट है और अन्य खिलाड़ियों की तरह नहीं है जो सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। 
 
आईपीएल से कोहली या रविंद्र जडेजा को आराम देने के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, विराट अंतिम टेस्ट में नहीं खेले थे और आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेले। वह जितना अधिक खेलेंग, उनके लिए उतना अच्छा है। हमने जडेजा को भी ब्रेक दिया था लेकिन अब वह फिट है इसलिए यह कोई समस्या नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद हैं।
 
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
 
स्टैंडबाय : कुलदीप यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, शारदुल ठाकुर और सुरेश रैना। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रसाद बोले, महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ कीपर...