चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-बांग्लादेश मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2017 (22:15 IST)
बर्मिंघम। रोहित शर्मा के नाबाद शतक (123) और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 96 रनों की बदौलत भारत ने आज बांग्लादेश को 9 विकेट रौंदकर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया, जहां 18 जून को ओवल में उसका खिताबी मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7‍ विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 265 रन बना डाले। सेमीफाइनल मैच के हाईलाइट्‍स... 

* 39 ओवर पूरे हुए और भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 256 रन
* भारत को जीत के लिए 66 गेंदों पर सिर्फ 9 रन की आवश्यकता है
* रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 89 रन पर नाबाद 
* 175 पारियों में विराट कोहली के सबसे तेज 8000 रन पूरे

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में 11वां शतक
* रोहित ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया
* भारत का स्कोर 34 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 218 रन
* भारत को जीत के लिए 96 गेंदों में केवल 47 रनों की जरूरत है
* रोहित शर्मा 103 और विराट कोहली 69 रन पर नाबाद 

विराट कोहली का चैम्पियंस ट्रॉफी में तीसरा अर्धशतक...
* विराट ने 42 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 51 रन बनाए हैं
* भारत का स्कोर 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन
* भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 77
* रोहित शर्मा 90 और विराट कोहली 52 रन पर नाबाद 



25 ओवर भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 164 रन  
* रोहित शर्मा 81 और विराट कोहली 37 रन के स्कोर पर नाबाद
* भारत को जीत के लिए अब 150 गेंदों पर 101 रन, 9 विकेट शेष

* 23 ओवर भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 156 रन  
* रोहित शर्मा 78 और विराट कोहली 32 रन के स्कोर पर नाबाद
* भारत को जीत के लिए अब 162 गेंदों पर 109 रन, 9 विकेट शेष 

* रोहित शर्मा की धुंआधार बल्लेबाजी से दर्शक रोमांचित
* बांग्लादेश के गेंदबाजों पर रोहित शर्मा टूट पड़े हैं
* 19वें ओवर में रोहित शर्मा ने रुबेन हुसैन की गेंदों पर क्लासिक चौके जड़े
* 20 ओवर  में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 124 रन
* रोहित शर्मा 65 और विराट कोहली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं 
 
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा
* रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 50 रन पूरे किए 
* 16 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन 
* रोहित शर्मा 51 और विराट कोहली 1 रन पर नाबाद 

*भारत को पहला झटका...शिखर धवन आउट..
* भारत ने 14.4 ओवर में पहला विकेट शिखर धवन का खोया
* शिखर धवन ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल
* धवन को मुर्तजा की गेंद पर मुशरफे ने लपका, तब भारत का स्कोर 87 रन 
* शिखर और रोहित ने पहले विकेट की साझेदारी में 87 रन जोड़े
 
* 9 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन 
* शिखर धवन और रोहित शर्मा पर बांग्लादेश के किसी गेंदबाज का असर नहीं
* शिखर ने 18 गेंदों में 5 चौकों व 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए हैं
* रोहित शर्मा ने 5 चौकों की मदद से 36 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए 
* भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ की 
* दो ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन
* विकेट बहुत आसान है और 265 रनों के लक्ष्य को हासिल करना कोई मुश्किल काम नहीं है

मशरफे मुर्तजा 30 और तस्कीन 10 रन बनाकर नाबाद 
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 264 रन 
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 265 रनों का लक्ष्य


बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा 
* जसप्रीत बुमराह ने किया बोल्ड 
* महमदुल्लाह 21 रन बनाकर आउट  

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा 
* बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट खोकर 218 रन
* बुमराह ने लिया हुसैन का विकेट 
* मोसादिक हुसैन 15 रन बनाकर आउट 
 
बांग्लादेश का स्कोर 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन 
* महमदुल्लाह 11 और हुसैन 10 बनाकर क्रीज पर 

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा 
* बांग्लादेश का स्कोर 35.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन
* रहीम ने बनाए 61 रन 
* जाधव ने कोहली के हाथों रहीम को कैच आउट करवाया 
* मुश्फिकुर रहीम 61 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
* जडेजा ने धोनी के हाथों शकीब को कैच आउट करवाया
* 15 रनों के स्कोर पर आउट हुए हसन 
* शकीब अल हसन आउट 

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
* केदार जाधव ने इकबाल को किया बोल्ड
* तमीम इकबाल 70 रन बनाकर आउट 
* तमीम इकबाल आउट
 
* 23 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट खोकर 130 रन * रहीम 37 और तमीम इकबाल 63 रन बनाकर क्रीज पर
* तमीम इकबाल को मिला मुश्फिकुर रहीम का साथ, बांग्लादेश का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन। 
* इस समय बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन था। 
* भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, शब्बीर रहमान 19 रन बनाकर आउट।
* बांग्लादेश का स्कोर चार ओवर में एक विकेट खोकर 26 रन। 
* सौम्य के आउट होने के बाद मैदान में आए शब्बीर रहमान के साथ मिलकर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के स्कोर को आगे बढ़ाया।
* भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता। बांग्लादेश का स्कोर एक ओवर में एक विकेट खोकर एक रन। 
* बांग्लादेश को पहला झटका, सौम्य सरकार आउट
* बर्मिंघम में मैच से पहले हल्की बारिश।
* भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला। 
* बांग्लादेश की टीम में भी आज कोई बदलाव नहीं किया गया। 
* भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं। 
* तीन बजे से शुरू होगा मैच, कुछ ही देर में टॉस के लिए जाएंगे दोनों टीमों के कप्तान।
* मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर। 
* इस मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा। 
* दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं इसमें भारत 26 मैचों में जीता है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा 
 
* बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट खोकर 218 रन
* बुमराह ने लिया हुसैन का विकेट 
* मोसादिक हुसैन 15 रन बनाकर आउट 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

11 रनों की रोमांचक जीत पाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

अगला लेख
More