Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने किया पिंक टेस्ट में डेब्यू

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने किया पिंक टेस्ट में डेब्यू
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:31 IST)
किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सपना होता है ग्रीन बैगी कैप को पाना। हाल ही में टी-20 में अपना पदार्पण करने के बाद ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने आज एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट में अपना डेब्यू  किया। 
कैमरून ग्रीन को वरिष्ठ गेंदबाज पैट कमिंस ने ग्रीन बैगी कैप थमाई और वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 459 खिलाड़ी बन गए। हाल ही में ग्रीन अपनी चोट को लेकर सुर्खियों में थे। 
 
गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में उनको बुमराह के एक शॉट से सिर में चोट लग गई और कैमरून ग्रीन तुरंत स्टेडियम से बाहर लाए गए थे। ऐसा लग रहा था कि वह पहले टेस्ट के लिए शायद ही खेल पाएं लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनके करियर का सुनहरा पल आ गया। 
 
21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ग्रीन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं जबकि पर्थ स्कोरचर्स की ओर से उन्होंने 13 टी-20 मैच खेले हैं। युवा बल्लेबाज ऑलराउंडर ने शेफील्ड शील्ड क्रिकेट लीग में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 2 मैचों में 132 के औसत से 264 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 197 रनों की आतिशी पारी भी शामिल है। ( वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला