Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कैमरून के शतक ने संभाला कंगारूओं को, 279 पर 9 विकेट गिराए कीवियों ने

ग्रीन के नाबाद 103 की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

हमें फॉलो करें cameron green

WD Sports Desk

, गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:51 IST)
AUSvsNZकैमरून ग्रीन की नाबाद 103 की शतकीय पारी की मदद से गुरुवार को पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 279 रन बना लिये है।आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया एक समय अपने चार विकेट 89 रन पर गंवा दिये थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 31 बनाये।

उन्हें हेनरी ने ब्लिंडन के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नस लाबुशेन एक रन को स्कॉट कुग्गेलिन ने मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। उस्मान ख्वाजा 33 रन को हेनरी ने बोल्ड आउट किया। ट्रैविस हेड एक रन, मिचेल मार्श 40 रन, एलेक्स कैरी 10 रन, मिचेल स्टार्क नौ रन, पैट कमिंस 16 रन और नेथन लायन पांच रन बनाकर आउट हुये।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिरा दिये है। उनकी आक्रमक गेंदबाजी के आगे कंगारु बल्लेबाजों की एक नहीं चली और तू चल मैं आया की तर्ज पर एक-एक करके पवेलियन लौटे चले गये। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने संभल कर खेलते हुए 155 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहला शतक है।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 20 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा मार्श और नाथन लियोन को आउट किया। उनके अलावा विलियम ओरूर्के और स्कॉट कुग्गेलिन को 2-2 विकेट मिले। रचिन रविंद्र ने एक बल्लेबाज को आउट किया। आज दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में नौ विकेट पर 279 रन बना लिये और ग्रीन नाबाद 103 रन और हेजलवुड शून्य पर क्रीज पर मौजूद थे।(एजेंसी)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गये टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी...
बल्लेबाज.......................................................रन
स्टीव स्मिथ कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी....................31
उस्मान ख्वाजा बोल्ड हेनरी.................................33
मार्नस लाबुशेन कैच मिचेल बोल्ड कुग्गेलिन ..........01
कैमरून ग्रीन नाबाद.........................................103
ट्रैविस हेड कैच ब्लंडल बोल्ड ओरूर्क...................01
मिचेल मार्श कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी....................40
एलेक्स कैरी कैच विलियमसन बोल्ड कुग्गेलिन........10
मिचेल स्टार्क कैच लेथम बोल्ड ओरूर्क..................09
पैट कमिंस पगबाधा रविंद्र....................................16
नेथन लायन कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी....................05
जॉश हेजलवुड नाबाद........................................00
अतिरिक्त..................................................30रन
कुल 85 ओवर में नौ विकेट पर 279 रन
विकेट पतन: 1-61, 2-65, 3-88, 4-89, 5-156, 6-176, 7-211, 8-244, 9-267
न्यूजीलैंड गेंदबाजी...
गेंदबाज............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
टिम साउदी.........................20.......4.....68.....0
मैट हेनरी............................20.......7.....43.....4
विलियम ओरूर्क...................20......8......59.....2
स्कॉट कुग्गेलिन....................17.......1......56.....2
डैरिल मिचेल........................4........0......17.....0
रचिन रविंद्र..........................4........0......19.....1


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियन्स को हुआ घाटा, यूपी ने 7 विकेटों से हराया