बीसीसीआई के प्रस्तावित चुनाव पर रोक से इंकार

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (20:12 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विभिन्न पदों के लिए 22 मई को होने वाले चुनाव पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अवकाशकालीन खंडपीठ ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) की याचिका की सुनवाई से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि याचिकाकर्ता अपना अनुरोध शीर्ष अदालत की उस पीठ के समक्ष रखें, जिसने बीसीसीआई से संबंधित मामले में या तो कोई फैसला दिया है या जहां सुनवाई विचाराधीन है।
न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता इस मामले को रजिस्‍ट्रार के समक्ष दायर करते हुए अपनी याचिका की विशेष पीठ में सुनवाई की मांग करे, ताकि उसके (सीएबी के) अनुरोध को सही तरीके से सुना जा सके। अवकाशकालीन पीठ द्वारा इस संबंध में कोई सुनवाई कर आदेश नहीं सुनाया जा सकता।
 
याचिकाकर्ता का कहना है कि बीसीसीआई में सुधार के लिए न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि वैसा कोई व्यक्ति बीसीसीआई का सदस्य नहीं होना चाहिए, जिसके खिलाफ आपराधिक मामले में आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है, मगर इन सिफारिशों को दरकिनार करते हुए अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्‍हें एक आपराधिक मामले में चार्जशीट किया जा चुका है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

अगला लेख
More