BCCI के अधिकारी का बड़ा खुलासा, विराट-रोहित की रजामंदी से हुआ धोनी को टी-20 से बाहर करने का फैसला

Webdunia
रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (10:41 IST)
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के लिए टीम का ऐलान किया। इस ऐलान में सबसे चौंकाने वाला फैसला था टी-20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी का शामिल नहीं होना। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टी-20 सीरीज में धोनी को स्थान नहीं मिला। महेन्द्र सिंह धोनी अगले छ: टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से बात करने के बाद ही महेन्द्रसिंह धोनी को टी-20 से बाहर किया गया। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी वन-डे सीरीज की टीम का ऐलान नहीं किया गया है। महेंद्रसिंह धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण उनके प्रशंसक काफी उदास हैं। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि  'यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में धोनी नहीं खेलेंगे लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं था। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे। अधिकारी ने कहा कि 'क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।
 
 इंग्लैंड में विश्व कप में धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे, लेकिन बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज के साथ बाकी बचे मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता था।
अगले दो महीने तक उन्हें मैच अभ्यास भी नहीं मिल सकेगा, क्योंकि भारत अगले वनडे जनवरी से मार्च के बीच खेलेगा। चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प पर बात कर चुके हैं और ऋषभ पंत पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। अब बड़ा सवाल यह कि क्या धोनी का क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका है। चयनकर्ताओं को धोनी की बल्लेबाजी पर अब भरोसा नहीं रहा है।
 
टेस्ट से संन्यास के फैसले से सभी थे हैरान : धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने या सीमित ओवरों में कप्तानी छोड़ने का फैसला भले ही अचानक लिया हो लेकिन उन्हें करीब से जानने वालों को पता है कि इसके पीछे कितना सोच विचार किया गया होगा।
 
विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन यह नहीं भुलाया जा सकता कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने कैसे एक झटके में संन्यास ले लिया था। एक श्रृंखला के बीच में और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिसमें कोई संकेत नहीं दिया गया। बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति से इसकी जानकारी मिली। महेंद्र सिंह धोनी का जहां तक सवाल है तो वह कुछ भी और कभी भी अप्रत्याशित कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More